Australian open 2025: सात्व‍िक-चिराग के पहले ही दौर में छूटे पसीने, 48 मिनट तक संघर्ष कर चीनी ताइपे की जोड़ी के ख‍िलाफ हासिल की जीत

भारतीय जोड़ी ने 48 मिनट तक चले पहले दौर के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 25-23, 21-16 से जीत हासिल की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

Story Highlights:

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे.

भारतीय जोड़ी ने 25-23, 21-16 से जीत दर्ज की.

भारत की स्टार बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मंगलवार को चीनी ताइपे के चांग को-ची और पो ली-वेई पर सीधे गेम में जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. भारतीय जोड़ी को दोनों गेमों में चीनी ताइपे की जोड़ी से कड़ी टक्कर मिली.

भारत दौरे पर नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, BCCI ने इस वजह से टाली सीरीज

विश्व की तीसरे नंबर की भारतीय जोड़ी ने को-ची और पो ली-वेई के खिलाफ 48 मिनट तक चले पहले दौर के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 25-23, 21-16 से जीत हासिल की. पहले गेम को जीतने में तो भारतीय जोड़ी के पसीने ही छूट गए, मगर दूसरे गेम को उन्होंने ज्यादा लंबा नहीं खींचा और जीतकर अगले दौर में जगह बना ली.

पिछड़ने के बाद वापसी

सात्विक और चिराग की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी शुरुआती गेम में एक समय 2-6 से पीछे चल रही थी. इसके बाद भी कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन चीनी ताइपे की जोड़ी ने 16-14 तक मामूली बढ़त बनाए रखी. भारतीय जोड़ी ने पलटवार करते हुए 19-17 की बढ़त बना ली, लेकिन इसके बाद मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया. इसके बाद दोनों टीमों को गेम प्वाइंट मिले,लेकिन आखिर में भारतीय जोड़ी अपने तीसरे गेम प्वाइंट को भुनाने में सफल रही.

सात्विक और चिराग ने दूसरे गेम की शुरुआत में 7-4 की बढ़त बना ली, लेकिन नेट पर दो गलतियों और ताइवानी जोड़ी के एक ज़ोरदार स्मैश ने उन्हें बराबरी पर ला दिया. भारतीय जोड़ी इंटरवल तक एक अंक से आगे थी. इसके बाद उन्होंने अपनी बढ़त बरकरार रखकर मैच अपने नाम किया.

गायत्री गोपीचंद हारी

हालांकि वीमेंस डबल्स में भारत को निराशा मिली. त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को अपने पहले मैच में इंडोनेशिया की एफ कुसुमा और एम पुष्पितसारी की जोड़ी से 10-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा. भारत के स्टार सिंगल ख‍िलाड़ी लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय, किदांबी श्रीकांत, आयुष शेट्टी जैसे भारतीय एकल खिलाड़ी बुधवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे.

गौतम गंभीर ने ध्रुव जुरेल और साई सुदर्शन से कराई अजीब प्रैक्टिस

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share