भारत दौरे पर नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, BCCI ने राजनीतिक तनाव के चलते टाली वनडे और टी20 सीरीज

भारत दौरे पर नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, BCCI ने राजनीतिक तनाव के चलते टाली वनडे और टी20 सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज स्थगित

Story Highlights:

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज स्थगित.

अगले महीने तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी थी.

भारत दौरे पर नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, BCCI ने इस वजह से टाली सीरीज

राजनीतिक तनाव वजह

हालांकि सीरीज टालने का कोई विशेष कारण तो नहीं बताया गया है, लेकिन ऐसा समझा जाता है कि भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है. आईसीसी के फ्यूचर टूर का हिस्सा रही यह सीरीज महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के अगले सीजन की शुरुआत से पहले भारत के आखिरी मैच थे. ये मैच कोलकाता और कटक में खेले जाने की उम्मीद थी और इन वनडे मैचों से दोनों टीमों के लिए महिला वनडे चैंपियनशिप का नया चक्र शुरू होता.

मैंस टीम की भी सीरीज टली

इससे पहले भारत की मैंस टीम का बांग्लादेश का सीमित ओवरों के दौरे को सितंबर 2026 तक के लिए टाल दिया गया था. पहले यह अगस्त 2025 में होना था. उस समय बीसीसीआई ने एक बयान में कहा था कि दोनों बोर्ड के बीच हुई बातचीत के बाद दोनों टीमों की इंटरनेशनल कमिटमेंट्स और कार्यक्रम की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

शेख हसीना की वापसी की मांग

भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध लगातार तनावपूर्ण होते जा रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की वापसी की बांग्लादेश की मांग ने इस तनाव को और बढ़ा दिया है. दरअसल शेख हसीना को ढाका की इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल ने मौत की सजा सुनाई है. पिछले साल अगस्त में तख्तापलट के बाद शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ दिया था और पिछले 15 महीने से वह भारत में रह रही है.

गौतम गंभीर ने ध्रुव जुरेल और साई सुदर्शन से कराई अजीब प्रैक्टिस