टीम इंडिया इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बिजी है. पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.इसके बाद चौथा मुकाबला मेलबर्न में और सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की ये सीरीज खेलने पर विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह समेत पूरी टीम इंडिया को मिलाकर जितने पैसे मिलेंगे, उससे कई करोड़ ज्यादा तो नए वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश ने डिंग लिरेन के खिलाफ एक मुकाबला खेलकर जीत लिए.
ADVERTISEMENT
18 साल के डी गुकेश बीते दिन नए वर्ल्ड चेस चैंपियन बने. डिंग लिरेन को हराकर गुकेश वर्ल्ड चैंपियन बने.वो दुनिया के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बन बने. जीत के बाद उन्हें करोड़ों रुपये की इनामी राशि मिली. जो पूरी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच मैचों की सीरीज खेलने के बाद मिलने वाली राशि से काफी अधिक है.
टीम इंडिया को मिलेंगे इतने करोड़
दरअसल टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को एक टेस्ट खेलने पर 15 लाख रुपये मिलते हैं. यानी प्लेइंग इलेवन को एक टेस्ट के लिए कुल 1.68 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस तरह से सभी 11 प्लेयर्स को पांच मैच खेलने पर कुल 8.25 करोड़ रुपये मिलेंगे. जबकि गुकेश को इनाम राशि के तौर पर 11.45 करोड़ रुपये मिले.
वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप की प्राइज मनी
सिंगापुर में खेले गए वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप की कुल इनामी राशि 2.5 मिलियन डॉलर यानी 212108691 थी. प्रत्येक क्लासिकल गेम जीतने की इनामी राशि 200000 डॉलर (करीब 1.69 करोड़ रुपये) थी. गुकेश ने तीन गेम जीतकर 5.07 करोड़ रुपये भी जीते. वहीं लिरेन ने दो गेम जीतकर 3.38 करोड़ रुपये पक्के किए. 212108691 की कुल इनामी राशि से 8.45 करोड़ तो गेम जीतने पर गुकेश और लिरेन को मिले. बाकी बची 127608691 की इनामी राशि दोनों प्लेयर्स में बराबरी बांटी गई. यानी गुकेश को तीन गेम जीतने पर मिले 5.07 करोड़ के अलावा 6.38 करोड़ रुपये और मिले यानी उन्हें इनामी राशि के रूप में कुल 11.45 करोड़ रुपये मिले.
ये भी पढ़ें :-