सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय जोड़ी ने डेनमार्क ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है,जबकि लक्ष्य सेन का सफर मैंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में ही खत्म हो गया. टूर्नामेंट में छठी वरीयता प्राप्त सात्विक और चिराग की जोड़ी को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए क्वार्टर फाइनल में 65 मिनट तक संघर्ष करना पड़ा, जहां भारतीय जोड़ी ने मोहम्मद रियान अर्दियांतो और रहमत हिदायत की गैर-वरीय इंडोनेशियाई जोड़ी को 21-15, 18-21, 21-16 से हराया.
ADVERTISEMENT
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के साथ ट्राई सीरीज खेलने से किया मना
दूसरे गेम में गंवाई लय
पहला गेम आसानी से जीत के बाद भारतीय जोड़ी ने दूसरे गेम में अपनी लय गंवा दी थी, मगर तीसरे गेम में गलतियों से बचते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया.भारतीय जोड़ी अब चीन के चेन बो यांग यी लियू की आठवीं वरीय जोड़ी और जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी के बीच होने वाले एक अन्य क्वार्टर फाइनल के विजेता से भिड़ेगी. सात्विक-चिराग की जोड़ी ने अपने शुरुआती दो दौर में स्कॉटलैंड के क्रिस्टोफर ग्रिमली और मैथ्यू ग्रिमली और चीनी ताइपे के ली झे-हुई और यांग पो-ह्सुआन की जोड़ी को हराया था.
लक्ष्य सेन का सफर खत्म
इससे पहले दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और स्थानीय दावेदार एंडर्स एंटोनसेन को हराकर उलटफेर करने वाले लक्ष्य मैंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मैच में फ्रांस के सातवें वरीय एलेक्स लेनियर से 44 मिनट में 9-21, 14-21 से हार गए और इसी के साथ उनका सफर खत्म हो गया.
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में किसे हराया?
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में मोहम्मद रियान अर्दियांतो और रहमत हिदायत की गैर-वरीय इंडोनेशियाई जोड़ी को 65 मिनट में 21-15, 18-21, 21-16 से हराया.
लक्ष्य सेन को क्वार्टर फाइनल में किसने हराया?
भारत के स्टार सिंगल्स के खिलाड़ी लक्ष्य सेन को क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के सातवें वरीय एलेक्स लेनियर ने हराया. भारतीय स्टार को 44 मिनट में 9-21, 14-21 से हार मिली.
ADVERTISEMENT