ADVERTISEMENT
बीते दिनों हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता. दो नवंबर को भारतीय टीम ने क्रिकेट के मैदान पर तिरंगा लहराया. इसके बाद भारतीय महिला टीम ने दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप जीता. इन दोनों ऐतिहासिक जीत के बाद भारत की एक और महिला टीम वर्ल्ड चैंपियन बनीं. अब कबड्डी के खेल में भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप जीता. रितु नेगी की अगुआई वाली भारतीय टीम महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में चीनी ताइपे को 35-28 से हराकर लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गई. यानी 22 दिन के अंदर भारतीय महिला टीम ने क्रिकेट से लेकर कबड्डी तक तीन वर्ल्ड कप जीत लिए.
टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कब और कहां देखें लाइव? यहां जानें पूरी डिटेल्स
पूरे टूर्नामेंट में नहीं गंवाया एक भी मैच
महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 बांग्लादेश में आयोजित हुआ था, जिसमें कुल 11 टीमों ने हिस्सा लिया. भारत ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया और दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे ने भारत को चुनौती दी, लेकिन भारतीय कप्तान रितु नेगी और उपकप्तान पुष्पा राणा की अगुआई में टीम ने रेड और टैकल दोनों मोर्चों पर दबदबा बनाए रखा. संजू देवी की सुपर रेड ने मैच का रुख पलट दिया और भारत ने निर्णायक जीत हासिल की. भारत ने सेमीफाइनल में ईरान को 33-21 से और चीनी ताइपे ने बांग्लादेश को 25-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
पीएम नरेन्द्र मोदी ने दी बधाई
टूर्नामेंट के दौरान हुए पांच मैचों में भी भारतीय टीम ने बेहतरीन जीत दर्ज की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीम को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा कि भारतीय महिला कबड्डी टीम को विश्व कप 2025 जीतकर देश को गौरवान्वित करने के लिये बधाई. उन्होंने जबरदस्त कौशल, प्रतिबद्धता और दृढता का प्रदर्शन किया. उनकी जीत से अनगिनत युवाओं को कबड्डी खेलने, बड़े सपने देखने और ऊंचे लक्ष्य तय करने की प्रेरणा मिलेगी.
गृहमंत्री अमित शाह ने टीम को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा कि हमारी महिला कबड्डी टीम ने इतिहास रचा, जो गर्व का पल है. पूरी टीम को महिला कबड्डी विश्व कप जीतने पर बधाई. आपकी शानदार जीत ने फिर साबित कर दिया कि भारत की खेल प्रतिभायें शिखर पर क्यो हैं .भविष्य के लिये शुभकामनाएं.
T20 World Cup 2026 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख आई सामने!
ADVERTISEMENT










