लियोनेल मेसी आएंगे भारत, महान फुटबॉलर ने खुद लगाई मुहर, 14 साल पहले के दौरे को किया याद

लियोनेल मेसी 14 साल पहले भी भारत दौरे पर आए थे. जिसकी यादें आज भी उनके जहन में ताजा हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Lionel Messi

Story Highlights:

लियोनेल मेसी दिसंबर में भारत आएंगे.

मेसी तीन दिन भारत में रहेंगे

फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने आधिकारिक तौर पर अपने भारत दौरे की पुष्टि कर दी है. GOAT टूर ऑफ़ इंडिया 2025 में हिस्‍सा लेने के लिए तैयार मेसी 14 साल बाद एक बार फिर भारत आएंगे. वह दिसंबर में भारत आएंगे. मेसी ने आयोजकों के 15 अगस्त को दौरे के शेड्यूल की घोषणा के कुछ ही सप्‍ताह बाद आई है. 

मैं तुम्हें टीम इंडिया के लिए तैयार नहीं कर रहा, युवराज ने अभिषेक से क्यों कहा

लियोनेल मेसी ने भारत दौरे के लिए क्‍या कहा?

मेसी भी भारत दौरे को लेकर काफी उत्‍साहित हैं. उन्‍होंने एक बयान में कहा कि उनके लिए यह दौरा बहुत सम्मान की बात है.भारत एक बहुत ही ख़ास देश है और 14 साल पहले भारत में बिताए समय की उनकी अच्छी यादें हैं कि फैंस शानदार थे. 

मेसी भारत के किन किन शहरों में जाएंगे? 

मेस्सी अपनी चार शहरों की यात्रा की शुरुआत 13 दिसंबर को कोलकाता से करेंगे, जिसके बाद वह अहमदाबाद, मुंबई और नयी दिल्ली जाएंगे.  15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ उनका दौरा खत्‍म होगा. 


मेसी भारत दौरे पर किन कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेंगे? 

अर्जेंटीना का यह सुपरस्टार इस दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों की शिरकत करेगा.इनमें कॉन्सर्ट, मुलाकात का सेशन, ‘फूड फेस्टिवल’, फुटबॉल मास्टरक्लास और यहां तक कि मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में एक पैडल प्रदर्शनी भी शामिल है. 

मेसी का कार्यक्रम कोलकाता के किस स्‍टेयिम में आयोजित होगा? 

कोलकाता में मेसी का कार्यक्रम सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.यह स्टेडियम दूसरी बार इस दिग्गज की मेजबानी करेगा. जहां वह 13 दिसंबर को ‘जीओएटी कॉन्सर्ट’ और ‘जीओएटी कप’ का हिस्सा बनेंगे. मेसी के ‘जीओएटी कप’ में सौरव गांगुली, बाईचुंग भूटिया और लिएंडर पेस जैसे भारतीय दिग्‍गज के साथ मैदान साझा करने की उम्मीद है. 

पिछली बार मेसी भारत कब आएंगे थे? 

मेसी ने इससे 2011 में सॉल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ फीफा के फ्रेंडली मैच में अर्जेंटीना की कप्तानी की थी.

मेसी की अर्जेंटीना टीम भारत में कब मैच खेलेगी? 

मेसी अपने दिसंबर के कार्यक्रमों की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन अर्जेंटीना की नेशनल फुटबॉल टीम ने नवंबर के फीफा इंटरनेशनल 
 विंडो के लिए अपने कार्यक्रम में भारत को शामिल किया है. कोच लियोनेल स्कालोनी की यह विश्व चैंपियन टीम 10 से 18 नवंबर के बीच केरल में एक मैत्री मैच खेलने वाली है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share