अर्जुन अवॉर्ड के लिए 24 खिलाड़ियों की स‍िफारिश, एक भी क्रिकेटर शामिल नहीं, न किसी को खेल रत्न

National Sports Awards Nominations: अर्जुन अवॉर्ड के लिए 24 खिलाड़ियों के नाम भेजे गए हैं, मगर इस लिस्ट में एक भी क्रिकेटर का नाम शामिल नहीं है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

दिव्या देशमुख

Story Highlights:

खेल रत्न के लिए किसी ख‍िलाड़ी के नाम की सिफारिश नहीं की गई.

लिस्ट में एक भी क्रिकेटर शामिल नहीं है.

National Sports Awards Nominations: युवा शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख और डेकाथलीट तेजस्विन शंकर समेत 24 खिलाड़ियों के नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजे गए हैं. चयन समिति की हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया. हालांकि खेल रत्न अवॉर्ड के लिए किसी ख‍िलाड़ी के नाम की सिफारिश नहीं की गई है. वहीं लगातार दूसरे साल नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए किसी क्रिकेटर का नाम भी नहीं भेजा गया. इससे पहले मोहम्मद शमी को 2023 में यह सम्मान मिला था.

यश दयाल की रेप केस के आरोप में जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका

चयन समिति ने बीते दिन हुई मीटिंग में अर्जुन पुरस्कार के लिये 24 नाम तय किये हैं. चयन समिति में भारतीय ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष गगन नारंग, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी अपर्णा पोपट और पूर्व हॉकी खिलाड़ी एम एम सोमाया शामिल हैं.

वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली भारतीय महिला शतरंज खिलाड़ी

19 साल की देशमुख वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली भारतीय महिला शतरंज खिलाड़ी हैं. शतरंज खिलाड़ी विदित गुजराती को भी अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है.वहीं तेजस्विन शंकर ने 2023 एशियन गेम्स में सिल्वर जीता था. वे इसी साल एशियन चैंपियनशिप में भी दूसरे स्थान पर रहे. राइफल शूटर मेहुली घोष, जिम्नास्ट प्रणति नायक और महिला बैडमिंटन की नंबर एक जोड़ी त्रिसा जॉली– गायत्री गोपीचंद भी अर्जुन पुरस्कार की सिफारिशों में शामिल हैं. मेहुली 2 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं.

योगासन की खिलाड़ी को पहली बार अर्जुन अवॉर्ड

पहली बार योग से जुड़ी किसी खिलाड़ी के नाम की सिफारिश भी अर्जुन अवॉर्ड के लिए की गई है. आरती पाल का नाम अवॉर्ड के लिए भेजा गया है. खेल मंत्रालय से मान्यता मिलने के पांच साल बाद किसी योगासन खिलाड़ी का चयन हुआ है. आरती इस समय राष्ट्रीय और एशियाई चैंपियन हैं.

खेल मंत्रालय का आख‍िरी फैसला

समिति अवॉर्ड के लिए जिन खिलाड़ियों के नाम की सिफार‍िश करती है, उन्हें ही अवॉर्ड देने का प्रस्ताव होता है. हालांकि इस पर आख‍िरी फैसला सरकार और खेल मंत्रालय लेते हैं. यदि उन्हें सूची में किसी नाम को जोड़ना या हटाना जरूरी लगता है, तो वे ऐसा कर सकते हैं.

अर्जुन अवॉर्ड : तेजस्विन शंकर (एथलेटिक्स), प्रियंका (एथलेटिक्स), नरेंद्र (मुक्केबाजी), विदित गुजराती (शतरंज), दिव्या देशमुख (शतरंज), धनुष श्रीकांत (बधिर शूटिंग), प्रणति नायक (जिमनास्टिक), राजकुमार पाल (हॉकी), सुरजीत (कबड्डी), निर्मला भाटी (खो खो), रुद्रांश खंडेलवाल (पैरा-शूटिंग), एकता भ्याण (पैरा-एथलेटिक्स), पद्मनाभ सिंह (पोलो), अरविंद सिंह (रोइंग), अखिल श्योराण (शूटिंग), मेहुली घोष (शूटिंग), सुतीर्था मुखर्जी (टेबल टेनिस), सोनम मलिक (कुश्ती), आरती (योग), त्रिसा जॉली (बैडमिंटन), गायत्री गोपीचंद (बैडमिंटन), लालरेम्सियामी (हॉकी), मोहम्मद अफसल (एथलेटिक्स), पूजा (कबड्डी). 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share