Diamond League Final: नीरज चोपड़ा पर भारी पड़े तीन फाउल, 85.01 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर रहे, जूलियन वेबर ने 91.51 मीटर का थ्रो फेंक उड़ाया गर्दा

डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा पुराने रंग में नजर नहीं आए और तीन फाउल कर बैठे. उनका बेस्ट थ्रो आखिरी कोशिश में आया जब उन्होंने 85.01 मीटर का थ्रो फ्रेंका. लेकिन असली हीरो जूलियन वेबर रहे जिन्होंने लगातार दो बार 91 मीटर से ज्यादा दूर भाला फेंका पहला पायदान हासिल किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जैवलिन पर फोकस करते नीरज चोपड़ा

Story Highlights:

डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा ने निराश कर दिया

नीरज ने लगातार तीन फाउल किए

Diamond League Final: Diamond League Final: डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा ने बेहद खराब प्रदर्शन किया. नीरज के लिए ये दिन उनके करियर का सबसे खराब दिन साबित हुआ क्योंकि उन्होंने 6 अटेम्प्ट में लगातार तीन बार फाउल किए जिसका नतीजा ये रहा कि वो दूसरे नंबर पर रहे. नीरज ने पहले अटेम्पट में 84.35 मीटर फेंका और फिर दूसरे में वो इससे भी पीछे रहे और 82 मीटर का थ्रो फ्रेंका. इसके बाद तीसरी, चौथी और पांचवी कोशिश में उन्होंने लगातार तीन फाउल किए. हालांकि छठी कोशिश में नीरज ने पूरी तकत लगा दी और 85.01 मीटर का थ्रो फेंक दिन का अपना सबसे बेस्ट थ्रो फेंका लेकिन वो जूलियन वेबर को पीछे नहीं छोड़ पाए.

असली हीरो जर्मनी के जूलियन वेबर साबित हुए जिन्होंने पहले अटेम्पट में 91.37 मीटर, दूसरे में 91.51 मीटर का थ्रो फेंक लीड हासिल की और सीजन बेस्ट के साथ पर्नसल बेस्ट रिकॉर्ड भी बनाया. तीसरे नंबर पर त्रिनिदाद एंड टोबैगो को कोशोर्न वॉलकॉट रहे जिनका बेस्ट थ्रो 84.95 मीटर का रहा. नीरज चोपड़ा की स्पीड कम नजर आई. वहीं वो ज्यादा आत्मविश्वास में भी नहीं दिखे.

पंजाब के स्टार बैटर ने 75 गेंदों पर ठोका शतक लेकिन KKR के ऑलराउंडर ने 5 विकेट लेकर छीन ली जीत

फाइनल रिजल्ट: 

1. जूलियन वेबर: 91.51 मीटर
2. नीरज चोपड़ा: 85.01 मीटर
3. केशोर्न वॉलकॉट: 84.95 मीटर

अटेम्प्ट्स:

नीरज चोपड़ा (भारत)- 84.95, 82.00, फाउल, फाउल, फाउल, 85.01

जूलियन वेबर (जर्मनी)- 91.37, 91.51, फाउल, 83.36, 86.45, 88.66

एंड्रियन मार्डारे (मोल्दोवा)- 79.35, 81.81, 77.11, 75.94, 78.38, 77.28

एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)- 81.41, 82.06, 77.93, 79.20, 81.98, 78.77

केशोर्न वालकॉट (त्रिनिदाद और टोबैगो)- 84.95, 79.91, 81.78, फाउल, 77.00, 78.30

साइमन वीलैंड (स्विट्जरलैंड)- 77.35, 72.25, 77.04, 71.06, 70.80, 81.29

जूलियस येगो (केन्या)- 80.49, फाउल, 82.01, 79.32, 81.29, फाउल

पहला अटेम्प्ट:

पहले अटेम्प्ट की बात करें तो नीरज चोपड़ा के लिए ये ज्यादा खास नहीं रहा क्योंकि 84.35 मीटर के थ्रो के साथ वो तीसरे नंबर पर रहे. जबकि जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.37 मीटर फेंककर अपना पर्सनल और सीजन बेस्ट दोनों पीछे छोड़ दिया. दूसरे नंबर पर त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वॉलकॉट रहे जिन्होंने 84.95 मीटर का थ्रो फेंका.

दूसरा अटेम्प्ट:

दूसरे अटेम्प्ट की बात करें नीरज चोपड़ा के लिए ये पिछले अटेम्प्ट से भी खराब रहा और उन्होंने सिर्फ 82 मीटर का थ्रो फेंका. लेकिन जूलियन वेबर एक बार फिर छा गए. जूलियन ने दूसरे अटेम्प्ट में 91.51 मीटर का थ्रो फेंक सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. दूसरे नंबर पर केशोर्न वॉलकॉट रहे जिन्होंने 79.91 मीटर का थ्रो फेंका.

तीसरा अटेम्प्ट:

तीसरे अटेम्प्ट में नीरज चोपड़ा का फाउल हो गया. वहीं जूलियन वेबर ने भी फाउल कर दिया. जबकि दूसरे नंबर पर केशोर्न वॉलकॉट रहे जिन्होंने 81.78 मीटर का थ्रो फेंका. इसके बाद बाकी के खिलाड़ी थे.

चौथा अटेम्प्ट:

चौथा अटेम्प्ट भी नीरज के लिए निराश कर देने वाला था. उन्होंने फाउल कर दिया. जबकि जूलियन वेबर ने इस दौरान 83.66 मीटर का थ्रो फेंका. वहीं इसके बाद येगो जूलियस का थ्रो था जिन्होंने 79.32 मीटर का थ्रो फेंका था.

पांचवां अटेम्प्ट:

नीरज चोपड़ा के लिए ये फाइनल किसी बुरे सपने जैसा रहा. पांचवें अटेम्प्ट के साथ उन्होंने लगातार तीसरी बार फाउल किया. नीरज की स्पीड कम हो गई थी और वो ज्यादा आत्मविश्वास में भी नहीं दिख रहे थे. वहीं जूलियन ने इस कोशिश में 86.45 मीटर का थ्रो फ्रेंक लीड हासिल रखी. जबकि वॉलकॉट ने 77.00 मीटर का थ्रो फेंका.

छठा अटेम्प्ट

छठी कोशिश में नीरज चोपड़ा ने पूरी ताकत लगा दी. नीरज ने यहां दिन का बेस्ट थ्रो फेंका जो 85.01 मीटर का था. वहीं बाकी के खिलाड़ियों में जूलियन वेबर की तुलना में ये दूसरा बेस्ट था. हालांकि नीरज न तो अपना सीजन बेस्ट और न ही अपना पर्सनल बेस्ट तोड़ पाए. अंतिम कोशिश में साइमन वीलैंड ने 81.29 मीटर का उस राउंड का तीसरा बेस्ट थ्रो फेंका. लेकिन जूलियन ने दिखा दिया कि इस बार के चैंपियन वही हैं. उन्होंने आखिरी कोशिश में भी 88.66 मीटर का सबसे बेस्ट थ्रो फेंका.

नीरज चोपड़ा ने कैसे डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालिफाई किया?

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने इस सीजन में चार में से दो डायमंड लीग इवेंट में हिस्सा लिया और 15 अंक हासिल किए. नीरज ने सिलेसिया और ब्रसेल्स के इवेंट में हिस्सा नहीं लिया, जो इस महीने की शुरुआत में हुए थे. मई में नीरज ने दोहा डायमंड लीग में दूसरा स्थान हासिल किया. यह उनके लिए खास पल था क्योंकि उन्होंने पहली बार 90 मीटर का आंकड़ा पार किया. उनका थ्रो 90.23 मीटर था, लेकिन जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर के साथ उन्हें पछाड़ दिया.

जून में पेरिस डायमंड लीग में नीरज ने वेबर को हराकर पहली बड़ी जीत हासिल की. उनका थ्रो 88.16 मीटर था, जबकि वेबर ने 87.88 मीटर फेंका. यह 2025 में नीरज की वेबर पर पहली जीत थी.

नीरज का डायमंड लीग फाइनल में रिकॉर्ड

नीरज ने 2022 में डायमंड लीग फाइनल जीता था. हालांकि, 2023 और 2024 में वह दूसरे स्थान पर रहे. इन दोनों सालों में चेक रिपब्लिक के याकुब वाडलेच और ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने उन्हें हराया.

डायमंड लीग फाइनल में इन खिलाड़ियों ने लिया था हिस्सा

– नीरज चोपड़ा (भारत)

– एंड्रियन मार्डारे (मोल्दोवा)

– एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)

– केशोर्न वालकॉट (त्रिनिदाद और टोबैगो)

– जूलियन वेबर (जर्मनी)

– साइमन वीलैंड (स्विट्जरलैंड)

– जूलियस येगो (केन्या)

नीरज चोपड़ा का 2025 सीजन

- इस सीजन में नीरज ने छह इवेंट में हिस्सा लिया.

- चार में जीत हासिल की और दो में दूसरा स्थान पाया.

- दोहा में 90.23 मीटर के थ्रो के साथ नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया.

- पेरिस डायमंड लीग में 88.16 मीटर के साथ जीत हासिल की.

- बेंगलुरु में एनसी क्लासिक (5 जुलाई) में 86.18 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता.

- इस सीजन में उनका हर थ्रो 85 मीटर से ऊपर रहा, जो उनकी शानदार फॉर्म दिखाता है.

बड़ी खबर: टीम इंडिया एशिया कप 2025 के लिए इस दिन होगी दुबई रवाना, ट्रैवलिंग को लेकर खिलाड़ियों को मिला स्पेशल मैसेज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share