अरशद नदीम को लेकर मां बनी निशाना तो दर्द से तड़प उठे नीरज चोपड़ा, बोले- कैसे लोगों के सुर बदल जाते हैं, एक साल पहले तो...

ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने कहा कि पाकिस्तान के अरशद नदीम को नीरज चोपड़ा क्लासिक में हिस्‍सा लेने के लिए न्यौता देने पर उन्हें ‘नफरत और अपमान’ झेलना पड़ रहा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

पेरेन्‍ट्स के साथ नीरज चोपड़ा

Story Highlights:

नीरज चोपड़ा की मां ने अरशद नदीम को अपने बच्‍चे की तरह बताया था.

नीरज की मां की हर जगह तारीफ हो रही थी.

नीरज ने बताया कि उस बयान को लेकर उनकी मां को निशाना बनाया जा रहा है.

भारत के जैवलिन थ्रोअर ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के अरशद नदीम को बेंगलुरू में अगले महीने होने वाले नीरज चोपड़ा क्लासिक में हिस्‍सा लेने के लिए न्यौता देने पर उन्हें ‘नफरत और अपमान’ झेलना पड़ रहा है, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद ओलिंपिक चैंपियन नदीम का यहां खेलने का सवाल ही पैदा नहीं होता.

नीरज चोपड़ा क्‍लासिक इवेंट में नहीं खेलेंगे पाकिस्‍तान के अरशद नदीम, भारत के गोल्‍डन बॉय ने कहा-पहलगाम आतंकी हमले से पहले भेजा था न्‍यौता, मेरे लिए देश सबसे पहले है

नीरज ने कहा कि वह यह देखकर दुखी है कि सोशल मीडिया पोस्ट में उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाये जा रहे हैं और उनके परिवार को भी अपशब्द कहे जा रहे हैं.  नीरज ने सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट में लिखा- 

सभी खिलाड़ियों को पहलगाम में आतंकवादी हमले से दो दिन पहले सोमवार को न्योते भेजे गए. नीरज चोपड़ा क्लासिक में हिस्‍सा लेने के लिये अरशद नदीम को मेरे न्‍यौते पर काफी बातें हो रही है और ज्यादातर नफरत और अपमानजनक है. उन्होंने मेरे परिवार को भी नहीं छोड़ा. भारत के गोल्‍डन बॉय ने बताया कि उनकी मां को भी निशाना बनाया, जिसे देखकर वह काफी दुखी हैं. नीरज ने कहा कि पेरिस ओलिंपिक में गोल्‍ड जीतने के बाद नदीम को अपना ही बच्चा बताने वाली उनकी मां के बयान को लेकर कैसे लोगों के मत बदल गए. 

उन्होंने कहा- 

मुझे समझ में नहीं आ रहा कि लोगों के सुर कैसे बदल जाते हैं. जब मेरी सीधी सादी मां ने एक साल पहले एक मासूम सा बयान दिया तो हर जगह तारीफ हो रही थी. आज लोग उसी बयान को लेकर उन्हें निशाना बना रहे हैं. मैं और भी मेहनत करूंगा, ताकि दुनिया भारत को याद रखे और इसे सम्मान के भाव से देखे. 


नीरज चोपड़ा क्लासिक इवेंट का आयोजन 24 मई को बेंगलुरु में होगा.अरशद नदीम के बाहर होने पर श्रीलंका के रुमेश पथिरेज को शामिल किया है. इस टूर्नामेंट के पहले दौर में विदेशी सितारों में  जापान के जेनकी डीन का भी नाम शामिल है.

विराट कोहली का मैच के बाद बड़ा खुलासा, घर पर जीत के लिए RCB का क्या था मास्टरप्लान, पूर्व कप्तान बोला- अब हमने... 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share