दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने सोमवार को करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने समय से पहले 2025 सीजन खत्म करने की घोषणा की.पैर की चोट के कारण सिंधु को यह सीजन जल्दी खत्म करना पड़ा. उन्होंने सितंबर चाइना मास्टर्स सुपर 750 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के बाद से टूर में भाग नहीं लिया है.
ADVERTISEMENT
अय्यर की फैमिली ने तत्काल वीजा के लिए किया आवेदन, सिडनी के लिए जल्द होंगे रवाना
सिंधु ने सोमवार को सोशल मीडिया पर कंफर्म किया है कि वह टूर के यूरोपीय चरण से पहले लगी पैर की चोट से अभी तक उबर नहीं पाई हैं. उनकी मेडिकल टीम ने उन्हें इस हालिया झटके से पूरी तरह उबरने के लिए लंबे समय तक आराम करने की सलाह दी है. सिंधु पिछले दो महीनों में आर्कटिक ओपन, डेनमार्क ओपन और फ्रेंच ओपन सहित कई बड़े टूर्नामेंटों से चूक गई हैं.
चार साल में तीसरी बार
चार सालों में यह तीसरी बार है, जब सिंधु ने चोट की वजह से अपना सीजन जल्दी खत्म किया. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्हें हुआ स्ट्रेस फ्रैक्चर पहला झटका था और इसका उनके अगले सीजन के प्रदर्शन पर गहरा असर पड़ा.
टूर से हटने से पहले डॉक्टर्स की सलाह
सिंधु ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अपनी टीम के साथ काफी परामर्श और डॉ.पारदीवाला के मार्गदर्शन के बाद हमने महसूस किया कि मेरे लिए 2025 में शेष सभी बीडब्ल्यूएफ टूर स्पर्धाओं से हट जाना सबसे अच्छा होगा.
यूरोपीय लेग से पहले लगी थी चोट
यूरोपीय लेग से पहले मुझे जो पैर की चोट लगी थी, वह पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और हालांकि इसे स्वीकार करना कभी आसान नहीं होता. चोट हर एथलीट के सफ़र का एक अभिन्न हिस्सा होती हैं. ये आपके लचीलेपन और धैर्य की परीक्षा लेती हैं, लेकिन ये आपको और मज़बूत होकर वापसी करने की प्रेरणा भी देती हैं.
कोच ने दी थी शेड्यूल की योजना बनाने की सलाह
30 साल की सिंधु ने इस साल की शुरुआत में कोच इरवांस्याह के साथ मिलकर अपनी पुरानी लय में वापसी के संकेत दिए थे. प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी के कोचों, जिनमें विमल कुमार भी शामिल थे ने उन्हें अपने कार्यक्रम की सावधानीपूर्वक योजना बनाने की सलाह दी थी,ताकि उनके शरीर को प्रतियोगिताओं के बीच आराम करने और थकान से बचने के लिए भरपूर समय मिल सके.
ADVERTISEMENT










