लेजेंड्री लियोनल मेसी फिलहाल भारत दौरे पर हैं. मेसी का गोट इंडिया टूर चल रहा है और वो इसके लिए मुंबई पहुंचे. अर्जेंटीना के फुटबॉल टीम के कप्तान का इस दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मेसी का जोरदार स्वागत हुआ. हाई प्रोफाइल इवेंट में पूरा स्टेडियम फैंस से खचाखाच भरा था. इस दौरान कई नेता और सेलिब्रिटी भी आए थे.
ADVERTISEMENT
SMAT 2025: सिराज ने फिर बॉलिंग से किया कमाल, राजस्थान पर हैदराबाद को दिलाई जीत
सचिन ने दिया स्पेशल तोहफा
बता दें कि मेसी ने इस दौरान सभी से मुलाकात की. बच्चों के साथ फुटबॉल खेला और पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया. इसी बीच एंकर ने फैंस से कहा कि, अब फुटबॉल के भगवान से मिलने क्रिकेट के भगवान आ रहे हैं. स्वागत करिए सचिन तेंदुलकर का. दुनिया के दो सबसे महान खिलाड़ियों की मुलाकात हो रही है. इस दौरान सचिन और मेसी को एक फ्रेम में कैप्चर किया गया.
सचिन ने मेसी को अपनी वर्ल्ड कप 2011 की जर्सी गिफ्ट की. वहीं मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप की बॉल थी जो उन्होंने साल 2022 में जीती थी. बता दें कि मेसी के लिए मुंबई पुलिस ने सिक्योरिटी काफी टाइट रखी थी. इस दौरान कुल 2000 सिक्योरिटी वालों को खड़ा किया गया था.
पीटीआई से एक पुलिस ऑफिशियल ने कहा कि, कोलकाता में हुई अफरा-तफरी और सुरक्षा में चूक को देखते हुए, हमने ब्रेबॉर्न और वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप जैसी मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की है. मेसी शनिवार की सुबह-सुबह भारत पहुंचे थे, लेकिन कोलकाता में उनके दौरे का पहला हिस्सा दिन में खराब भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा की कमी की वजह से हंगामे में बदल गया.
हालांकि, हैदराबाद में उनका शाम का कार्यक्रम कोलकाता की उस अफरा-तफरी से बिल्कुल अलग था. वहां सब कुछ शांति से चला और अच्छे तरीके से खत्म हुआ.
क्या बोले सचिन?
तेंदुलकर ने कहा कि, मैंने यहां कुछ अविश्वसनीय पल बिताए हैं. जैसा कि हम कहते हैं, मुंबई सपनों का शहर है. और इस जगह पर कई सपने पूरे हुए हैं. और आपके समर्थन के बिना, हम 2011 में इस मैदान पर उन सुनहरे पलों को कभी नहीं देख पाते. ’’ और आज, इन तीन महान हस्तियों का यहां होना वाकई मुंबई, मुंबईवासियों और भारत के लिए एक सुनहरा पल है. जिस तरह से आपने खेल के इन तीनों महान खिलाड़ियों का स्वागत किया है, वह सच में कमाल का है. ’’
2 रन पर लौटे बाबर आजम, बिग बैश लीग डेब्यू रहा निराशाजनक
ADVERTISEMENT










