WRESTLERS के TRIALS पर WFI का बड़ा फैसला, नहीं होंगे TRIAL, PRESIDENT SANJAY SINGH ने बताए फायदे

भारतीय कुश्‍ती महासंघ के अध्‍यक्ष संजय सिंह ने बताया कि ट्रायल का जो रिवाज चला आ रहा था, अब वो नहीं होगा. समय काफी कम है. जिन प्‍लेयर्स ने देश को कोटा दिलाया है. वो ही ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्‍व करेंगे

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

भारतीय कुश्‍ती महासंघ के अध्‍यक्ष संजय सिंह ने बताया कि ट्रायल का जो रिवाज चला आ रहा था, अब वो नहीं होगा. समय काफी कम है. जिन प्‍लेयर्स ने देश को कोटा दिलाया है. वो ही ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्‍व करेंगे

    Share