Australian Open राउंडअप: नोरी को हराने में ज्वेरेव के छूटे पसीने, पहली बार क्वार्टरफाइनल में अल्कराज ने बनाई जगह

Australian Open: कार्लोस अल्कराज ने पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. जबकि ज्वेरेव भी अगले दौर में पहुंच गए हैं.

Profile

Neeraj Singh

कार्लोस अल्कराज और एलेक्जेंडर ज्वेरेव

कार्लोस अल्कराज और एलेक्जेंडर ज्वेरेव

Highlights:

Australian Open: अल्कराज पहली बार क्वार्टरफाइनल में पहुंचे हैं

Australian Open: ज्वेरेव के खिलाफ नोरी ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन अंत में वो हार गए

Australian Open: रॉड लेवर एरेना में सर्बिया के मियोमिर केकमानोविक को सीधे सेटों में हराकर कार्लोस अल्कराज ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के अपने पहले क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है. युवा खिलाड़ी ने अपने सर्बियाई प्रतिद्वंद्वी को 6-4, 6-4 से हराने में एक घंटे 49 मिनट का समय लिया. 2022 में अल्कराज तीसरे दौर में पहुंचे थे जहां अंत में उन्हें इटली के माटेओ बेरेटिनी से हार मिली थी. वहीं पिछला एडिशन चोट के चलते छोड़ना पड़ा था.  

 

केकमानोविक के खिलाफ अल्कराज ने शानदार प्रदर्शन किया और पहले सर्व अंक में से 83 प्रतिशत अंक (47 में से 39) जीते. उन्होंने 19 अनफोर्स्ड एरर्स किए, लेकिन 43 विनर्स के साथ अपने प्रतिद्वंद्वी पर पूरी तरह हावी रहे, जो सर्बियाई खिलाड़ी से 29 अधिक था. अल्कराज ने अपने नौ ब्रेक पाइं मौकों में से पांच को भुनाया और उन्होंने केकमानोविक को अपनी सर्विस तोड़ने का एक भी मौका नहीं दिया. 20 साल के अल्काराज का चौथे दौर में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव से मुकाबला होगा.

 

नोरी को हराने में ज्वेरेव को करनी पड़ी मेहनत


इस बीच ज्वेरेव ने अमेरिका के कैमरन नोरी को 7-5, 3-6, 6-3, 4-6, 7-6 (10-3) से हराया. मैच को पांचवें सेट के टाई-ब्रेकर में ले जाने के बाद नोरी ने ज्वेरेव के लिए मुकाबला आसान बना दिया. हालांकि टाई ब्रेकर में ज्वेरेव ने नोरी से बेहतर प्रदर्शन किया. ज्वेरेव की पहली और दूसरी सर्व से जीत का प्रतिशत 76 था और इसने मैच में अंतर पैदा किया. नोरी को 63 अनफोर्स्ड एरर्स से निराश होना पड़ा, जो उनके जर्मन प्रतिद्वंद्वी से 22 अधिक थीं.

दूसरे सर्व में ज्वेरेव काफी सतर्क दिखे और उन्होंने 44 प्रतिशत पाइंट्स हासिल किए लेकिन इस दौरान उन्होंने 6 डबल फॉल्ट भी किे. दोनों खिलाड़ी 4 ब्रेक पाइंट्स को कंवर्ट नहीं कर पाए.


अल्कराज और ज्वेरेव 8 बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं. अल्कराज ने जहां 3 मैच जीते हैं, वहीं ज्वेरेव 5 बार विजेता रहे. पिछली बार जब ये खिलाड़ी मिले थे, तो अल्कराज ने आर्थर ऐश स्टेडियम में यूएस ओपन 2023 के क्वार्टर फाइनल में ज्वेरेव को 6-3, 6-2, 6-4 से हराया था.

 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: रिंकू सिंह को भारतीय टीम में मिली जगह, इंग्लैंड के खिलाफ जलवा दिखाने को तैयार 'पॉकेट डायनेमो'

Exclusive | Womens Premier League 2024: WPL 2024 का शेड्यूल आया सामने, 23 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत तो इस दिन होगा फाइनल, जानें सबकुछ

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share