भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) ने उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में एंट्री कर ली है. उन्होंने फाइनल क्वालिफाइंग राउंड में अपने से बेहतर रैंकिंग के खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराया. नागल ने दुनिया के 38वें नंबर के टेनिस खिलाड़ी एलेक्स मोलकॉन को 6-4, 6-4 के अंतर से हराया. भारतीय स्टार ने एलेक्स को कड़ी टक्कर दी.
ADVERTISEMENT
दर्द के बावजूद नागल ने हार नहीं मानी और खूब लड़े. यहां तक की उन्होंने एकतरफा अंदाज में मुकाबला जीता. 2021 के बाद वो पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के मुख्स ड्रॉ में पहुंचे हैं. फाइनल क्वालिफाइंग राउंड के दूसरे सेट में जब सुमित 5-3 से आगे थे तो उन्हें मेडिकल टाइम आउट लेना पड़ा. वो दर्द से तड़पते हुए नजर आए, मगर इसके बाद वो फिर खड़े हुए और जीत हासिल करके ही दम लिया.
ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में नागल का प्रदर्शन
नागल की सिंगल्स में वर्ल्ड रैंकिंग 139 है. वो इससे पहले 2019 और 2020 यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 के भी मुख्य ड्रॉ में जगह बना चुके हैं. नागल को पिछली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में रिचर्ड्स बेरांकिस के हाथों 2-6, 5-7, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा था, मगर इस बार उनकी कोशिश मुख्य ड्रॉ में ज्यादा आगे तक पहुंचने की होगी. उन्होंने वाइल्डकार्ड खिलाड़ी एडवर्ड विंटर को एक घंटे चार मिनट में 6-3, 6-2 से हराकर क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के फाइनल राउंड में प्रवेश किया था. उन्होंने इससे पहले जेफ्री को 6-3, 7-5 से हराया था.