ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) की शुरुआत हो चुकी है. महिला सिंगल्स में एक से एक कमाल के मुकाबले देखने को मिले. इसमें सबसे अहम मुकाबला अरिना सबालेंका और और मारिया सकारी का था. दोनों ही महिला खिलाड़ियों को अपन अपने मुकाबले में जीत मिली और दोनों ही दूसरे राउंड में पहुंच चुकी हैं. इसके अलावा कैरोलीन वोजनियाकी भी दूसरे राउंड में पहुंच चुकी हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दिन महिला सिंगल्स में किन किन खिलाड़ियों को जीत नसीब हुई.
ADVERTISEMENT
जर्मन खिलाड़ी पर भारी पड़ीं सबालेंका
डिफेंडिंग चैंपियन अरिना सबालेंका को जर्मनी की एला सीडल को हराने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. वर्ल्ड नंबर 2 खिलाड़ी ने एला को 6-0, 6-1 से मात दी और ग्रैंड स्लैम का ओपनिंग मुकाबला जीता. ओपनिंग सेट में ही इस खिलाड़ी ने 5-0 की लीड ले ली थी और 22 मिनट में इस सेट को खत्म कर दिया. दोनों के बीच ये मुकाबला कुल 53 मिनट तक चला.
पहला राउंड गंवनाने वाली सकारी को आखिरकार नसीब हुई जीत
मारिया सकारी ने कहा कि वो पिछले तीन ग्रैंड स्लैम्स से पहला राउंड हार जाती थीं. लेकिन अब वो बेहद खुश हैं क्योंकि पहले राउंड में उन्हें जीत मिली है. सकारी ने जापान की नाओ हिबिनो को 6-4, 6-1 से हराया. पिछले साल सकारी का प्रदर्शन खराब रहा था और वो तीसरे राउंड में बाहर हो गई थीं. इसके बाद फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन के पहले राउंड में उन्हें कैरोलिना मूचोवा, मार्टा कोसीतुक और रेबेंका मासारोवा के खिलाफ हार मिली थी.
बारबोरा क्रेजिसिकोवा को पहले राउंड में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उनका मुकाबला जापान की माई होन्टामा के खिलाफ था. इस खिलाड़ी को बारबोरा ने 2-6, 6-4, 6-3 से हरा दिया. क्रेजिसिकोवा 2021 की फ्रेंच ओपन चैंपियन भी हैं. तीसरे सेट में पांव में चोट लगने के बाद उन्हें मेडिकल मदद भी लेनी पड़ी. वहीं कनाडा की लेलाह फर्नांडेज पर 17 साल की सारा बेजलेक ने दबाव बनाया. ओपनिंग सेट टाई ब्रेक पर खत्म हुआ. लेकिन किसी तरह फर्नांडेज ने मैच में वापसी की. युवा सारा ने चार ब्रेक्स जीते. हालांकि अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
वोजनियाका की जीत
पूर्व चैंपियन कैरोलीन वोजनियाकी ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में पहुंच चुकी है. 2018 की मेलबर्न पार्क चैंपियन ओपनिंग सेट में 5-2 से आगे थीं. लेकिन तभी लिनेट को मेडिकल इलाज की जरूरत पड़ी. इसके बाद वो आगे का मुकाबला खेल नहीं पाईं. दोनों के बीच सिर्फ 55 मिनट तक ही मैच चला जिमसें अंत में वोनियाकी को 6-2, 2-0 से जीत मिली.
ये भी पढ़ें: