Australian open 2024: अर्यना सबालेंका ने पहली बार ग्रैंडस्लैम का फाइनल खेलने वाली झांग क्वान को 75 मिनट में हराकर अपना खिताब बचा लिया.
किरण सिंह
Australian Open 2024: सबालेंका ने कमाल का खेल दिखाते हुए कोको गॉफ को हरा दिया और फाइनल में जगह बना ली है. यूएस ओपन में गॉफ ने सबालेंका को हराया था.
Neeraj Singh
Australian Open 2024: सबालेंका जिस अंदाज में खेल रही हैं उन्हें जीत का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा है. इसके अलावा गॉफ ने भी शानदार खेल दिखाया है.
Australian Open Roundup: महिला सिंगल्स मुकाबलों में विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी इगा स्वियातेक बाहर हो गई हैं. जबकि स्वितोलिना और अजारेंका को जीत मिली है.
World Number One Iga Swiatek out from Australian Open : वर्ल्ड की नंबर एक महिला खिलाड़ी इगा स्वियातेक 50वें नंबर की खिलाड़ी लिंडा नोसकोवा से हारकर बाहर हो गई.
Shubham Pandey
Australian Open 2024: Danielle Collins को 3 घंटे 14 मिनट तक संघर्ष करने के बावजूद इगा स्वियातेक ने हाथों हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया.
Australian Open 2024: शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक को जीत के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा. वहीं युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने आसान जीत के साथ चौथे राउंड में एंट्री की.
ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला सिंगल्स मुकाबलों में काफी कुछ हुआ. स्टार खिलाड़ी नाओमी ओसाका को पहले ही राउंड में बाहर होना पड़ा. जबकि ओन्स जेब्यूर दूसरे दौर में पहुंच गई है.
SportsTak
दो बार की चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका मां बनने के छह महीने बार कोर्ट पर लौटी थीं, मगर उनका सफर ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड से आगे नहीं बढ़ पाया
महिला सिंगल्स में डिफेंडिंग चैंपियन अरिना सबालेंका दूसरे राउंड में पहुंच गई हैं. जबकि बारबोरा को जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन अंत में वो जापानी खिलाड़ी को हराने में कामयाब रहीं.