Australian Open राउंडअप: 2 बार की चैंपियन ओसाका के कमबैक पर फिरा पानी, जेब्यूर को मिली आसान जीत

Australian Open राउंडअप: 2 बार की चैंपियन ओसाका के कमबैक पर फिरा पानी, जेब्यूर को मिली आसान जीत
ओंस जेब्यूर और नाओमी ओसाका

Highlights:

नाओमी ओसाका पहले राउंड से बाहर हो गई हैं

ओन्स जेब्यूर दूसरे राउंड में पहुंच गई है

पिछला ऑस्ट्रेलियन ओपन मिस करने वाली एलिना स्वितोलिना को जीत मिली

नाओमी ओसाका के फैंस को उम्मीद थाी कि ये खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम में शानदार वापसी करेगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और ओसाका को पहले राउंड में ही बाहर होना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) चैंपियन को 16वीं सीड कैरोलीना गार्सिया के खिलाफ 4-6, 6-7 (2)  हार झेलनी पड़ी. ओसाका 15 महीने के गैप के बाद मैदान पर उतरी थीं. वहीं अपनी बेटी के जन्म के चलते उन्होंने 6 महीने का और ब्रेक लिया था. इसके अलावा ओन्स जेब्यूर ने भी जीत हासिल की.

 

जेब्यूर की जीत


तीन बार की ग्रैंड स्लैम फाइनलिस्ट ओन्स जाबेउर ने यूलिया स्ट्रोडुबत्सेवा को 6-3, 6-1 के स्कोर से हराकर महिला सिंग्लस के दूसरे दौर में एंट्री कर ली है. जेब्यूर ऑस्ट्रेलियन ओपन में वापसी पर काफी खुश दिखीं क्योंकि टूर्नामेंट से पहले उन्होंने आराम लेने का फैसला किया था. छठी वरीयता प्राप्त जेब्यूर मीरा एंड्रीवा के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है, जो उन तीन 16 वर्षीय खिलाड़ियों में से एक है, जो ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में महिला एकल के दूसरे दौर में पहुंची थीं.

 

मार्केटा वोंड्रोसोवा को मिली हार

 

मार्केटा वोंड्रोसोवा का सभी 4 ग्रैंड स्लैम्स के क्वार्टरफाइनल्स में पहुंचने का सपना टूट गया. वर्तमान में विंबलडन चैंपियन को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 से बाहर होना पड़ा. उन्हें दयाना यास्त्रेम्स्का के खिलाफ 6-1, 6-2 के स्कोर के साथ हार मिली. यास्त्रेम्स्का अपनी आक्रामक स्टाइल के लिए जानी जाती हैं.

 

एलिना स्वितोलिना का कमबैक


एलिना स्वितोलिना ने शानदार वापसी की है. अपनी बेटी के जन्म के बाद उन्होंने साल 2023 का ऑस्ट्रेलियन ओपन मिस किया था. वो विंबलडन के क्वार्टरफाइनल में भी पहुंची थीं. फिलहाल उनकी रैंकिंग 25वीं है. एलिना स्वितोलिना ने अपने मुकाबले में सिंगल्स में डेब्यू करने वाली और वाइल्डकार्ड से एंट्री करने वाली तायला प्रेस्टन को 6-2, 6-2 से हराया.

 

बाकी के मुकाबलों की बात करें ब्राजील की 10वीं वरीयता प्राप्त बीट्रिज़ हद्दाद माइया ने चेक गणराज्य की लिंडा फ्रुहविर्टोवा को 6-2, 3-6, 6-2 के स्कोर से हराया. इसके अलावा अनास्तासिया पाव्लुचेनकोवा का डोना वेकिक के खिलाफ पहले दौर का मैच बेहद शानदार था. वेकिक ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के क्वार्टरफाइनल में पहुंची थीं. दोनों खिलाड़ियों को घुटने की चोट लगी थी. हालांकि पिछले सितंबर में वेकिक को हराने वाली बीट्रिज़ एक बार फिर उनपर भारी पड़ीं और 6-4, 6-4 से मुकाबला जीत लिया.
 

ये भी पढ़ें

U-19 World Cup: भारत के पास सबसे ज्‍यादा ट्रॉफी तो डेनमार्क के खिलाड़ी के नाम सबसे बड़ा रिकॉर्ड, जानें अंडर 19 वर्ल्‍ड कप से जुड़ा हर एक कमाल

पिता इंजीनियर, मां साइंटिस्‍ट, कौन हैं युवराज सिंह के 24 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने वाले प्रखर, 404 रन बनाकर मचाया तहलका

श्रेयस अय्यर ने अफगानिस्तान सीरीज में नहीं खिलाने पर दी प्रतिक्रिया, बता दी टीम मैनेजमेंट की प्लानिंग