पिता इंजीनियर, मां साइंटिस्‍ट, कौन हैं युवराज सिंह के 24 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने वाले प्रखर, 404 रन बनाकर मचाया तहलका

पिता इंजीनियर, मां साइंटिस्‍ट, कौन हैं युवराज सिंह के 24 साल पुराने रिकॉर्ड  को तोड़ने वाले प्रखर, 404 रन बनाकर मचाया तहलका
प्रखर चतुर्वेदी ने ठोके नॉटआउट 404 रन

Highlights:

प्रखर चतुर्वेदी ने ठोके नॉटआउट 404 रन

टूटा युवराज सिंह का 24 साल पुराना रिकॉर्ड

कई बार नजरअंदाज होने के बाद गरजा बल्‍ला

प्रखर चतुर्वेदी (Prakhar Chaturvedi) ने भारतीय क्रिकेट में तहलका मचा दिया. उन्‍होंने कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई के खिलाफ नॉटआउट 404 रन की पारी ठोक दी. वो इस टूर्नामेंट के फाइनल में 400 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इसी के साथ उन्‍होंने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के 24 साल पुराने  रिकॉर्ड को भी ध्‍वस्‍त कर दिया हैं. इस टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड युवी के नाम था. उन्‍होंने 24 साल पहले 358 रन बनाए थे, मगर प्रखर ने 2024 के पहले ही महीने में उनका 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

 

वहीं वो इस टूर्नामेंट में इतिहास में विजय जोल के बाद सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. जोल ने 2011-2012 सीजन में महाराष्‍ट्र के लिए असम के खिलाफ नॉटआउट 451 रन बनाए थे. प्रखर की शानदार  पारी के दम पर कर्नाटक ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर खिताब जीत लिया. प्रखर के लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था. कई बार नजरअंदाज किए जाने के बावजूद उन्‍होंने अपना जज्‍बा कम नहीं होने दिया. उन्‍हें अंडर 16 टीम में भी मौका नहीं मिला था. 

 

 

 

कई बार हुए नजरअंदाज

कर्नाटक के पूर्व ऑलराउंडर और प्रखर के कोच के जशवंत का कहना है कि चयनकर्ताओं को उन्हें वहां मौका देने के लिए काफी समझाने की जरूरत थी. अंडर 19 की भी कुछ ऐसी ही कहानी है, मगर किस्‍मत से उन्‍हें वहां मौका मिला और वहां वो अपनी छाप छोड़ने में सफल हो पाए. 2017 में 11 साल की उम्र में अपनी ट्रेनिंग शुरू करने वाले प्रखर के पिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, जबकि मां डिफेंस रिचर्स एंड डवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन में साइंटिस्‍ट हैं. 

 

80 किमी का सफर

घर में एकेडमी माहौल होने के बावजूद प्रखर को परिवार की तरफ से क्रिकेट  में पूरा सपोर्ट मिला. क्रिकेट के लिए उन्‍हें करीब 80 किमी का सफर करना पड़ता. इसके बाद कोच ने उनके पिता से बात की और प्रखर के लिए एक थ्रोडाउन विशेषज्ञ लाने के लिए कहा, ताकि प्रखर के यात्रा की थकान को थोड़ा कम किया जा सके. इस व्‍यवस्‍था ने काम भी किया और अब वो क्रिकेट के मैदन पर धमाल मचाने लग गए हैं. 

 

ये भी पढ़ें-

53 रन में 10 विकेट गंवाकर हारी मयंक अग्रवाल की टीम, 110 रन का लक्ष्य नहीं हुआ हासिल, 'फ्यूचर जडेजा' ने मचाया कोहराम

बड़ी खबर: भारतीय ओपनर ने 404 रन ठोक रचा इतिहास, चौकों-छक्कों का अर्धशतक भी जड़ा, राहुल द्रविड़ से है खास कनेक्शन
वर्ल्ड कप में विवादित तरीके से आउट होने वाले बल्लेबाज का क्रिकेट बोर्ड पर हमला कहा- अच्छा खेला फिर भी जगह नहीं दी, इनके फैसले....