भारतीय सलामी बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी (Prakhar Chaturvedi) ने 404 रन ठोककर इतिहास रच दिया है. प्रखर ने कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में बल्ले से तबाही मचा दी. कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने फाइनल में मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और नाबाद 404 रन ठोक दिए. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में चौके-छक्कों का अर्धशतक भी पूरा किया. प्रखर ने 46 चौके और 3 छक्के लगाए. वो कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में 400 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
प्रखर की बड़ी पारी के दम पर कर्नाटक ने फाइनल में 8 विकेट पर 890 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. ये मुकाबला ड्रॉ रहा, मगर कर्नाटक की टीम पहली पारी की बढ़त के आधार पर खिताब जीतने में सफल रहीं. मुकाबले की बात करें तो कर्नाटक ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया और मुंबई की टीम को 380 रन पर ऑलआउट कर दिया. मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 145 रन आयुष महात्रे ने बनाए. वहीं कर्नाटक के गेंदबाज हार्दिक राज ने 4 और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित ने दो विकेट लिए.