मां बनने के छह महीने बाद पहली बार कोर्ट पर लौटीं जापान की नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open 2024) के पहले राउंड में ही बाहर हो गईं. दो बार की चैंपियन ओसाका की हालत फ्रांस की कैरोलीन गार्सिया के खिलाफ पहले राउंड के पहले ही सेट में काफी खराब हो गई थी. वो पूरे मुकाबले अपने पुराने अंदाज में नजर नहीं आईं. पहले सेट को बुरी तरह से गंवाने के बाद दूसरे सेट में उन्होंने संघर्ष किया, मगर गार्सिया को जवाब नहीं दे पाईं. ओसाका ने 6-4, 7-6 से मुकाबला गंवा दिया और इसी के साथ वो ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 से बाहर हो गईं.
2019 और 2021 की चैंपियन ओसाका पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन से हट गई थीं. जिसके बाद उन्होंने जुलाई में एक बेटी को जन्म दिया. मां बनने के बाद वो पहली बार कोर्ट पर लौटी थीं, मगर उनका सफर पहले राउंड से आगे नहीं बढ़ पाया. गार्सिया ने पूरे मुकाबले में ओसाका को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. दो बार की चैंपियन को हराने के बाद गार्सिया ने कहा कि बतौर प्लेयर और बतौर इंसान उनके मन में ओसाका के लिए काफी सम्मान है. वो 15 महीने दूर थीं. उन्हें वापस देखकर अच्छा लगा. बेटी को जन्म देने के 6 महीने बाद भी वो शानदार खेल रही हैं.
60 मिनट में जीती गॉफ
वहीं यूएस चैंपियन कोको गॉफ ने 60 मिनट के अंदर दूसरे राउंड में एंट्री कर ली है. 19 साल की अमेरिकन खिलाड़ी गॉफ ने स्लोवाकिया की एना करोलिना को 6-3, 6-0 से हराया. उन्होंने जीत के बाद कहा कि जब स्कोर 3-3 से बराबर था, उस समय वो थोड़ी नर्वस हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने खुद का जोश बढ़ाया, जिससे वो रिलेक्स हुईं और फिर आसानी से जीत दर्ज कर ली.