Australian open 2025 में 13 साल बाद बाद हुआ ये कमाल, क्‍वार्टर फाइनल में इगा स्वियातेक ने कर दिया हैरान

Australian open 2025 में 13 साल बाद बाद हुआ ये कमाल, क्‍वार्टर फाइनल में इगा स्वियातेक ने कर दिया हैरान
इगा स्वियातेक

Highlights:

इगा स्वियातेक ने एम्मा नवारो को सीधे सेटों में हराया

इगा स्वियातेक का मारिया शारापोवा वाला कमाल

इगा स्वियातेक ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के क्वार्टर फाइनल में बुधवार को आठवीं वरीयता प्राप्त एम्मा नवारो के खिलाफ 6-1, 6-2 की एकतरफा जीत दर्ज करते हुए साल के शुरुआती ग्रैंड स्लैम में अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखा.दूसरी वरीयता प्राप्त स्वियातेक ने टूर्नामेंट में अब तक एक भी सेट नहीं गंवाया है. मेलबर्न पार्क में अपना पहला खिताब जीतने के लिए जोर लगा रही पोलैंड की इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ 14 गेम गंवाये है.इससे पहले 15 से कम गेम गंवाकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में जगह बनाने का कारनामा 2013 में मारिया शारापोवा ने किया था. 

अब तक पांच बार ग्रैंड स्लैम जीत चुकी 23 साल की खिलाड़ी ने कहा- 

मैं टूर्नामेंट में अपने अब तक के प्रदर्शन से काफी खुश हूं. सेमीफाइनल में पहुंचना शानदार है. मैं और आगे बढ़ने की कोशिश करूंगी. 

स्वियातेक और कीज के बीच सेमीफाइनल


पोलैंड की स्वियातेक के सामने सेमीफाइनल में अमेरिका की 29 साल मैडिसन कीज की चुनौती होगी.विश्व रैंकिंग में 19वें स्थान पर काबिज कीज ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को 3-6, 6-3, 6-4 से हराकर मौजूदा सत्र में लगातार 10वी जीत दर्ज की. उन्‍होंने तीसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाई. 

शेलटन की शानदार जीत

अमेरिका के 22 साल के बेन शेलटन ने ऑस्ट्रेलियनओपन के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल मैच में लोरेंजो सोनेगो को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. शेलटन ने इटली के गैरवरीय खिलाड़ी के खिलाफ 6-4, 7-5, 4-6, 7-6 से जीत दर्ज की. सेमीफाइनल में उनके सामने शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिनर और आठवीं वरीयता प्राप्त एलेक्स डि मिनौर के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले की विजेता से होगा. इस 21वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने 144 मील प्रति घंटे (232 किलोमीटर प्रतिघंटे) की रफ्तार से सर्विस कर पहला सेट अपने नाम करने के साथ मौजूदा सत्र के सबसे तेज सर्विस की बराबरी की.

ये भी पढ़ें-

सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर के पैर छूना चाहता हूं', इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले संजू सैमसन के पिता का चौंकाने वाला बयान, Video

Exclusive : संजू सैमसन के पिता का सनसनीखेज बयान, रोते हुए कहा- मेरा बेटा सेफ नहीं है वो लोग उसके साथ कुछ भी कर सकते हैं