Aus open 2024: 3 घंटे 14 मिनट तक लड़ने के बावजूद मिली हार तो इस खिलाड़ी ने खेल छोड़ा, ऐलान के वक्‍त हुईं इमोशनल

Aus open 2024: 3 घंटे 14 मिनट तक लड़ने के बावजूद मिली हार तो इस खिलाड़ी ने खेल छोड़ा, ऐलान के वक्‍त हुईं इमोशनल
डेनियल कोलिंस को इगा स्वियातेक ने हरा दिया था

Story Highlights:

Danielle Collins हार के बाद Australian Open 2024 से हुईं बाहर

Iga Swiatek ने Danielle Collins को दूसरे राउंड में हराया

ऑस्‍ट्रेलियन ओपन 2024 (Australian Open 2024 ) की शीर्ष वरीय खिलाड़ी इगा स्वियातेक (Iga Swiatek) के हाथों दूसरे राउंड में हार झेलने के तुरंत बाद 2022 की रनरअप डेनियल कोलिंस (Danielle Collins) ने संन्‍यास का ऐलान कर दिया है. कोलिंस ने कहा कि 2024 उनका आखिरी सीजन होगा. स्वियातेक ने कोलिंस को 3 घंटे 14 मिनट चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-4 से हराकर तीसरे राउंड में प्रवेश किया था. कोलिंस ने स्वियातेक को कड़ी चुनौती थी. स्वियातेक ने शुरुआत अच्छी करते हुए पहला सेट जीत लिया था, लेकिनअमेरिका की कोलिंस ने दूसरा सेट जीतकर वापसी की. वह तीसरे सेट में भी आगे थी लेकिन स्वियातेक ने अपना सारा अनुभव लगाकर उस पर विराम लगाया. 

कोलिंस ने पहले राउंड में 2016 की विजेता एंजेलिक कर्बर को मात दी थी.  हार के बाद कोलिंस ने कहा कि ये उनके पेशेवर टेनिस टूर का आखिरी सीजन होगा. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें नहीं पता कि कब खत्‍म होगा, मगर ये उनका आखिरी सीजन है. वो आगे के बारे में सोच रही हैं. स्वियातेक ने कहा -

हमनें कई मुश्किल मैच खेले हैं. वो बहुत मुश्किल होते थे और मैं नहीं जानती कि मैं मिस करने वाली हूं. 

 

काफी काम करना बाकी

स्वियातेक ने कहा कि कोलिंस ने शानदार खेल दिखाया. खेल को लेकर उनमें कमाल का जज्‍बा है. उन्‍होंने कोलिंस को उनके करियर के लिए बधाई दी. 30 साल की कोलिंस ने कहा कि उनके पास अन्य चीजें हैं, जिन्हें वो टेनिस कोर्ट के बाहर अपनी जिंदगी में पूरा करना चाहती हैं. टेनिस छोड़ने के बाद उनके पास वो सभी काम करने के लिए समय होगा. दो साल पहले कोलिंस ने इसी कोर्ट पर स्वियातेक को 6-4, 6-1 से हराकर पहली बार फाइनल जगह बनाई थी. जहां उन्‍हें एश्‍ले बार्टी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. कोलिंस का  विमंस डबल्‍स में भी इस ग्रैंडस्‍लैम में सफर पहले ही राउंड में खत्‍म हो गया.