Australian Open 2024 Round-up: कोको गॉफ और सबालेंका की आसान जीत के चौथे दौर में एंट्री, अब इगा स्वियातेक पर नजर

Australian Open 2024 Round-up: कोको गॉफ और सबालेंका की आसान जीत के चौथे दौर में एंट्री, अब इगा स्वियातेक पर नजर
कोको गॉफ की चौथे दौर में एंट्री

Highlights:

Australian Open 2024 के चौथे राउंड में पहुंचीं कोको गॉफ

Iga Swiatek को चौथे राउंड के लिए अभी देनी होगी टक्‍कर

दूसरी वरीय एरिना सबालेंका (Aryna Sabalenka) और चौथी वरीयता प्राप्‍त 19 साल की कोको गॉफ ने आसान जीत के साथ ऑस्‍ट्रेलियन ओपन 2024 (Australian Open 2024) के विमंस सिंगल्‍स के चौथे दौर में पहुंच गई हैं. वहीं अब हर किसी की नजर शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक पर है. सबालेंका ने लेसिया सुरेंको को 6-0, 6-0 से हराया. गॉफ ने एलिसा पार्कस को 6-0, 6-2 से हराया. वहीं तीसरे राउंड के अन्‍य मुकाबलों में मैग्डेलेना फ्रेच ने अनास्तासिया जखारोवा को 4-6, 7-5, 6-4 से हराया. मार्ता कोस्तयुक ने  एलिना को 6-2, 6-4,6-4 से और मिर्रा एंड्रीवा ने पैरी को 1-6, 6-1, 7-6 से हराया. 


इससे पहले स्वियातेक ने 2022 की उपविजेता डेनियेले कोलिंस को 6-4, 3-6, 6-4 से हराकर तीसरे राउंड में प्रवेश किया था.  चौथे राउंड में जगह बनाने के लिए वो शनिवार को कोर्ट पर उतरेंगी. दूसरे दौर के अन्य मुकाबलों में 57वीं रैंकिंग की एना ब्लिंकोवा ने पिछले साल यहां उप विजेता रहीं और 2022 विंबलडन चैम्पियन एलीना रिबाकिना को महिला ग्रैंडस्लैम के सबसे लंबे टाईब्रेकर में 6-4, 4-6, 7-6 (20) से हराकर उलटफेर किया. यह टाईब्रेकर 42 अंक के लिहाज से महिला मेजर का सबसे बड़ा टाईब्रेकर रहा. 

 

स्वियातेक के सामने लिंडा

स्वियातेक का सामना अब 50वीं रैंकिंग पर काबिज लिंडा नोस्कोवा से होगा, जिन्होंने अमेरिकी क्वालीफायर मैकार्टने केसलर पर 6-3, 1-6, 6-4 से जीत हासिल की. स्वियातेक ने शुरुआत अच्छी की और पहला सेट जीत लिया था, लेकिन अमेरिका की कोलिंस ने दूसरा सेट जीतकर वापसी की. वह तीसरे सेट में भी आगे थी लेकिन स्वियातेक ने अपना सारा अनुभव लगाकर उस पर विराम लगाया. स्वियातेक ने पहले दौर में 2020 आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सोफिया केनिन को हराया था, जबकि कोलिंस ने 2016 की विजेता एंजेलिक कर्बर को मात दी थी.

 

जेसिका पेगुला का सफर खत्‍म

पांचवीं रैंकिंग पर काबिज जेसिका पेगुला का सफर क्लारा बुरेल से 4-6 2-6 से हारकर खत्म हो गया. उनकी अमेरिकी साथी स्लोआने स्टीफंस ने 14वीं वरीय दारिया कासातकिना को 4-6, 6-3, 6-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.  येलेना ओस्टपेंको, झेंग किनवेन, एलिना स्वितोलिना और एम्मा नवारो भी अपने मुकाबले जीतने में सफल रहीं.  वहीं 2021 अमेरिकी ओपन चैम्पियन एम्मा राडूकानू को वांग याफान से 4-6, 6-4, 4-6 से हार मिली. 

 

ये भी पढ़ें-

एक-दूसरे से 7500KM दूर RCB के दो बल्‍लेबाज, फिर भी दिखाया एक जैसा 'हाहाकारी शो', गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा ठोके तूफानी शतक

NZ vs PAK: न्‍यूजीलैंड के खिलाड़ी और कोच कोविड पॉजिटिव, पाकिस्‍तान के खिलाफ T20I मैच से पहले टीम में खलबली

AUS vs WI:ऑस्‍ट्रेलिया ने विंडीज को अपने घर में 10 विकेट से पीटा, मगर जीत में शामिल नहीं हुए 9370 लोग, जानें पूरा मामला