AUS OPEN : साल 2026 के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताब पर वर्ल्ड नंबर चार एलिना रिबाकिना ने कब्जा जमाया. वर्ल्ड नंबर 1 एरिना सबालेंका साल 2023 और साल 2024 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद इस बार हैट्रिक लगाने उतरीं थी. लेकिन उनके सपने को रिबाकिना ने तोड़ा और महिला सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में 6-4, 4-6, और 6-4 से हराया. इसके साथ ही कजाखस्तान से आने वाली रिबकिना ने अपने करियर का दूसरा और पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता. इससे पहले रिबकिना ने साल 2022 मे विंबलडन का खिताब जीता था.
ADVERTISEMENT
पहली ही सर्विस नहीं बचा सकीं सबालेंका
ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला सिंगल्स के फाइनल में पहली सर्विस सबालेंका ने की लेकिन रिबकिना ने पहली बार में ही सबालेंका की सर्विस को ब्रेक कर दिया. जाबी बाद मे फिर अपनी सर्विस पर पकड़ बनाए रखी और रिबकिना ने पहले सेट को 6-4 से अपने नाम किया. पहले सेट में सबालेंका ने चार एस लगाए लेकिन फिर भी दो एस शॉट लगाने वाली रिबाकिना ने जीत दर्ज की.
सबालेंका ने की वापसी
दूसरे सेट में सबालेंका ने पहले अपनी सर्विस पर गेम जीता. इसके बाद दूसरे गेम में रिबकिना ने तीन ब्रेक पॉइंट बचाए और अपनी सर्विस ब्रेक नहीं होने दी. जबकि बाद में रिबकिना अपनी सर्विस नहीं कभा सकीं तो उनको दूसरे सेट में 4-6 से हार का सामान करना पड़ा.
भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, 96 रन पर ढेर कर दर्ज की 77 रन से जीत
तीसरे सेट को जीत रिबाकिना ने रचा इतिहास
तीसरे सेट में रिबकिना दूसरे गेम में अपनी सर्विस गंवा बैठी लेकिन बाद में फिर उन्होंने शानदार विनर्स लगाते हुए सबालेंका को बैकफुट पर धकेला, जिससे वो दो बार अपनी सर्विस गंवा बैठी और बाद में फिर रिबाकिना ने उनको वापसी करने का मौका नहीं दिया. जिससे तीसरे सेट को रिबकिना ने 6-4 से अपने नाम करने के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता और वह कजाखस्तान के लिए इस टूर्नामेंट को जीतने वाली पहली महिला टेनिस खिलाड़ी बनीं. जबकि सबालेंका लगातार तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम नहीं कर सकीं.
'गौतम गंभीर बहुत दबाव में हैं', बवुमा ने टीम इंडिया के हेड कोच को दी चेतावनी
ADVERTISEMENT










