Wimbledon 2025: सिनर ने सेमीफाइनल में जोकोविच को दी मात, अब कार्लोस एल्‍कराज से ब्‍लॉकबस्‍टर फाइनल, एक महीने में दूसरी बार होगी टक्‍कर

पिछले महीने कार्लोस एल्‍कराज ने फ्रेंच ओपन फाइनल में यानिक सिनर के मुंह से जीत छीन ली थी. सनिर के पास उस हार का हिसाब बराबर करने का मौका है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

नोवाक जोकोविच और यानिक सिनर

Story Highlights:

यानिक सिनर ने नोवाक जोकोविच को सेमीफाइनल में हराया.

कार्लोस एल्‍कराज से सिनर का फाइनल मुकाबला.

नोवाक जोकोविच का 25 ग्रैंडस्‍लैम जीतने का ख्‍वाब टूट गया है. विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल में यानिक सिनर ने जोकोविच का सफर रोक दिय. सनिर ने दिगज टेनिस खिलाड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-4 से हराकर फाइनल में एंट्री की, जहां एक बार फिर उनका मुकाबला कार्लोस एल्‍कराज से होगा, जिन्‍होंने एक अन्‍य सेमीफाइनल में अमेरिका के पांचवीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज को चार सेट में 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (6) से हराया.

IND vs ENG : ड्यूक्स बॉल विवाद के बीच जसप्रीत बुमराह ने खोला 'पंजा', इंग्लैंड के 387 रनों के जवाब में 242 रन पीछे टीम इंडिया

सिनर और एलक्‍राज के बीच एक महीने में दूसरी बार ग्रैंडस्‍लैम फाइनल खेला जाएगा. पिछले महीने ही एल्‍कराज ने हाईवोल्‍टेज फाइनल में सिनर को हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था. यानी एक बार फिर दोनों के बीच ब्‍लॉकबस्‍टर फाइनल तय हो गया है.

पहली बार विंबलडन का फाइनल

सिनर पहली बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे है और उनके पास एल्‍कराज से पिछल फाइनल में मिली हार का हिसाब भी बराबर करने का मौका है. अपने पहले विंबलडन फाइनल में पहुंचने के बारे में पूछे जाने पर सिनर ने कहा- 

मुझे यकीन नहीं हो रहा है.यह एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसे मैं बचपन में हमेशा टीवी पर देखता था. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं यहां फाइनल में खेल पाऊंगा, इसलिए यह अद्भुत है. मुझे पता है कि मैं और मेरी टीम कितनी मेहनत कर रहे हैं. मेरे पिता और मेरा भाई आज पहुंचे हैं, इसलिए यह और भी खास है.

चोटिल थे जोकोविच

नोवाक जोकोविच सेमीफाइनल में पूरी तरह से फिट नहीं थे. फ़्लावियो कोबोली के खिलाफ क्वार्टर फ़ाइनल में जीत के दौरान उन्‍हें चोट लगी थी, जिस वजह से अपनी बेस्‍ट लय में नजर नहीं आए. सात बार के चैंपियन ने सेमीफाइनल से पहले अपनी प्रैक्टिस को भी कैंसिल कर दिया था. सिनर ने एक घंटे 55 मिनट तक चले मुकाबले में जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी. तीसरे सेट की शुरुआत में हुई एक चूक के अलावा, जिससे वह 0-3 से पीछे हो गए थे, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ने अपनी सर्विस सटीक रखी और बेसलाइन से पूरे समय शानदार प्रदर्शन किया.

जोकोविच के खिलाफ पांच जीत

जोकोविच को हराकर सिनर ने चारों ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने का सिलसिला पूरा कर लिया. वह ओपन एरा में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 11वें खिलाड़ी हैं. 23 साल के सिनर ने अब जोकोविच के खिलाफ लगातार पांच मैच जीत लिए हैं, जिसमें ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल (2024 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2025 फ्रेंच ओपन और विंबलडन) में जीत भी शामिल है.

इंग्लैंड में ड्यूक्स गेंद की शेप बिगड़ने के चलते टीम इंडिया को हुआ नुकसान तो संजय मांजरेकर ने दिया करारा जवाब, कहा - मैं शुभमन गिल को...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share