Wimbledon 2022: नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड जीत से खोला खाता, केस्पर रुड को बहाना पड़ा पसीना

शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट में सोमवार को क्वोन सून-वू के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान को शुरू किया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट में सोमवार को क्वोन सून-वू के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान को शुरू किया. एटीपी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज सर्बिया के जोकोविच ने सेंटर कोर्ट में दो घंटे 27 मिनट तक चले पुरुष एकल मैच में कोरिया के सून-वू को 6-3, 3-6, 6-3, 6-4 शिकस्त दी. रैंकिंग में 81वें स्थान पर काबिज कोरिया के खिलाड़ी ने तीन बार के गत विजेता को दूसरे सेट में कड़ी टक्कर दी. लेकिन अपना सातवां विम्बलडन खिताब जीतने उतरे जोकोविच ने इसके बाद सून-वू को वापसी का मौका नहीं दिया.  


ऑल इंग्लैंड क्लब में जोकोविच की यह 80वीं जीत है और वह चारों ग्रैंड स्लैम में 80 या इससे अधिक मैच जीतने वाले पुरुष और महिला वर्ग के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.पिछले साल फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार के बाद जोकोविच का यह पहला मुकाबला था. 


केस्पर रुड की कठिन जीत

फ्रेंच ओपन के उपविजेता कैसपर रूड को अलबर्ट रामोस विनोलास से शुरुआती दो सेट में कड़ी टक्कर मिली लेकिन तीसरी वरीयता प्राप्त नार्वे के खिलाड़ी ने 7-6, 7-6, 6-2 से जीत दर्ज की. इसके अलावा पुरुषों के ड्रॉ में, ब्रिटेन के कैम नोरी, जॉर्जिया के निकोलोज बेसिलाशविली, अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो और टॉमी पॉल भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे. महिला एकल में तीसरी वरीयता प्राप्त औंस जब्योर और एलिसन रिस्के भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे.


अमेरिका की 28वीं वरीयता प्राप्त रिस्के ने स्विट्जरलैंड की यलेना इन-अलबोन को आसानी से 6-2, 6-4 से शिकस्त दी. ट्यूनिशिया की जब्योर ने स्वीडन की क्वालीफायर खिलाड़ी मिर्जम ब्योर्कलुंड को एकतरफा मैच में 6-1, 6-3 से हराया. रैंकिंग में 29वें पायदान पर काबिज यूक्रेन की अनहेलीना कलिनिना ने अन्ना बोंदर को 4-6, 6-2, 6-4 से हराया. दूसरे दौर में उनके सामने हमवतन लेसिआ सुरेंको की चुनौती होगी. सुरेंको ने स्थानीय खिलाड़ी जोडी अन्ना बरेज को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया.


बॉल बॉय हुआ बेहोश तो खिलाड़ी ने की मदद

सुरेंको और वाइल्ड कार्ड धारक बरेज का मुकाबला बॉल ब्वॉय के अचेत होने जैसी स्थिति के कारण 10 मिनट तक रुका रहा. बरेज ने अपनी ‘स्पोर्टस ड्रिंक (पेय पदार्थ)’ देकर बॉल ब्वाय की मदद की. विम्बलडन में रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज दानिल मेदवेदेव के अलावा रूस और बेलारूस के खिलाड़ी भाग नहीं ले रहे है. यूक्रेन के खिलाफ जंग छेड़ने के कारण मेजबान ऑल इंग्लैंड क्लब ने इन दोनों देशों के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया है.


ऑल इंग्लैंड क्लब के इस कदम के कारण पेशेवर टेनिस का संचालन करने वाले एटीपी और डब्ल्यूटीए ने घास के कोर्ट पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट से रैंकिंग अंकों को खत्म कर दिया है.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share