पिछले साल विम्बलडन फाइनल में भिड़ने वाली एलिना रिबाकिना और ओंस जब्योर का सामना इस बार क्वार्टर फाइनल में ही होने जा रहा है. ट्यूनीशिया की छठी वरीयता प्राप्त जब्योर ने सोमवार (10 जुलाई) को चौथे दौर में दो बार की चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा को 6-0, 6-3 से हराया और रिबाकिना से भिड़ंत तय की. पिछले विंबलडन में रिबाकिना ने जब्योर को हराकर उन्हें इतिहास बनाने से रोक दिया था. वह अगर ग्रैंड स्लैम जीत जाती तो यह कमाल करने वाली पहली अरब महिला बनती. क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं बदला चुकता करने उतरूंगी. पिछले साल फाइनल की हार की यादें ताजा हो गई. तब मुकाबला मुश्किल रहा था.’ जब्योर अभी तक दो ग्रैंड स्लैम में उपविजेता रही है. विंबलडन के अलावा वह यूएस ओपन फाइनल में इगा स्वियाटेक से हार गई थीं.
ADVERTISEMENT
रूस में जन्मीं मगर कजाखस्तान की ओर से खेलने वाली रिबाकिना को बीट्रिज हडाड मेइया के मैच छोड़ने के चलते क्वार्टर फाइनल का टिकट मिला. बीट्रिज को कमर की चोट के कारण कोर्ट छोड़ने पर मजबूर हो गई. उस समय रिबाकिना 4-1 से आगे थी.
बाकी मुकाबलों में दूसरी वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका ने 21वीं रैंकिंग वाली एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा को 6-4, 6-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई. सबालेंका ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता है और 2023 के बड़े टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड 23-1 का है. अब उनका सामना अमेरिका की मेडिसन कीज से होगा जिन्होंने 16 साल की मीरा एंड्रीवा को 3-6, 7-6, 6-2 से हराया. शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक की टक्कर एलिना स्वितोलिना से होगी जबकि चौथी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला का सामना मारकेटा वोंड्रोसोवा से होगा.
एंड्रीवा रूस से आती है क्वालिफायर खेलकर विंबलडन के मेन ड्रॉ का हिस्सा बनी थीं. वह लगातार छह मैच जीतकर आ रही थीं. मगर कीज के खिलाफ मुकाबले में उनकी अनुभवहीनता सामने आई. पहला सेट जीतने के बाद दूसरे में वह एकसमय 3-0 से आगे थीं. मगर फिर कीज ने पासा पलटा. इससे एंड्रीवा निराश हो गईं और उन्होंने रैकेट फेंक दिया. इस पर उन्हें चेयर अंपायर से चेतावनी मिली. मैच में आगे वह फिसल गई तो दोबारा से रैकेट फेंक दिया. इसके बाद अंपायर ने उन पर एक पॉइंट की पेनल्टी लगाई. इससे कीज को मैच पॉइंट मिल गया. अमेरिकी खिलाड़ी 2015 के बाद विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची.
एंड्रीवा विंबलडन ड्रॉ की सबसे युवा खिलाड़ी थीं. वह 1997 में एन्ना कुर्निकोवा के बाद विंबलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे नौजवान खिलाड़ी बनने की रेस में थी.
ये भी पढ़ें
'छेड़छाड़ की और पीछा किया, मुकदमा चलना चाहिए', ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे
Wimbledon : जंग के चलते छोड़ा देश, मां के साथ इटली में ली पनाह, अब मारिया को हराकर दुनिया में बनाया नाम, जानें कौन है यूक्रेन की नई टेनिस सनसनी
Jeremy Lalrinnunga: जो था ओलिंपिक गोल्ड मेडल लाने का दावेदार वो क्यों हुआ नेशनल कैंप से बाहर, कैसे वेटलिफ्टिंग फेडरेशन को किया नाराज