चैक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोसोवा (Marketa Vondrousova) ने विंबलडन 2023 जीतकर इतिहास रच दिया.
SportsTak
चेक गणराज्य की गैरवरीय खिलाड़ी मार्केटा वोंड्रोसोवा ने विंबलडन महिला सिंगल्स का खिताब जीतकर इतिहास रच डाला.
विंबलडन 2023 के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में मार्केता वोंड्रोसोवा ने एलिना स्वितोलिना को हराया.
जैब्यूर को अब अपना अगला मुकाबला सबालेंका के खिलाफ खेलना है. सबालेंका दूसरी बार विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंची हैं.
यूक्रेन की स्वितोलिना पिछले साल ही मां बनीं थी. ऐसे में इस खिलाड़ी ने स्विटेक को मात देकर विंबलडन के सेमीफाइनल में दूसरी बार एंट्री की है.
पिछले साल विम्बलडन फाइनल में भिड़ने वाली एलिना रिबाकिना और ओंस जब्योर का सामना इस बार क्वार्टर फाइनल में ही होने जा रहा है.
Wimbledon 2023 Women's Singles: नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियाटेक (Iga Swiatek) ने कड़े मुकाबले में बेलिंडा बेंचिच को हराकर विंबलडन 2023 में महिला एकल के क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया.
वर्ल्ड नंबर 6 ओन्स जेब्युर विंबलडन 2023 के महिला सिंगल्स के चौथे राउंड में पहुंच चुकी हैं.
युक्रेन की मार्ता कोस्ट्युक ने विंबलडन के पहले राउंड में वर्ल्ड नंबर-8 मारिया सक्कारी को हराकर इतिहास रच डाला.
वर्ल्ड नंबर 2 अरिना सबालेंका ने हंगरी की पन्ना उदवर्डी को सीधे सेटों में मात देकर पहला राउंड जीत लिया है.
इगा स्वियातेक अब तक विंबलडन में चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ सकी हैं.