Wimbledon : जंग के चलते छोड़ा देश, मां के साथ इटली में ली पनाह, अब मारिया को हराकर दुनिया में बनाया नाम, जानें कौन है यूक्रेन की नई टेनिस सनसनी

Wimbledon : जंग के चलते छोड़ा देश, मां के साथ इटली में ली पनाह, अब मारिया को हराकर दुनिया में बनाया नाम, जानें कौन है यूक्रेन की नई टेनिस सनसनी

वक़्त की गर्दिशों का ग़म न करो, हौसले मुश्किलों में ही पलते हैं...मशहूर साहित्यकार महफूजुर्रहमान आदिल की ये पंक्तियां विंबलडन में उलटफेर करने वाली 21 साल की मार्ता कोस्ट्युक पर फिट बैठती हैं. जिन्होंने विंबलडन के पहले राउंड में वर्ल्ड नंबर-8 मारिया सक्कारी को हराकर इतिहास रच डाला. टेनिस के ओपन युग में विंबलडन के कोर्ट में वर्ल्ड नंबर-10 के सामने पहला सेट 0-6 से हारने के बाद मैच जीतने वाली वह तीसरी टेनिस खिलाड़ी बनीं हैं. युक्रेन से आने वाली मार्ता का नाम सक्कारी के खिलाफ 0-6, 7-5, 6-2 की जीत से चर्चा में हैं. जिन्हें कभी रूस-युक्रेन की जंग के चलते देश छोड़ना पड़ा और तमाम मुसीबतों में अपने हौसले को पालते हुए उन्होंने 21 साल की उम्र में स्टार बनने का दावा पेश कर दिया है.

जंग के समय छोड़ दिया था युक्रेन 


36वीं रैंक वाली मार्ता का जन्म 2002 में युक्रेन में हुआ और महज 16 साल की उम्र में उन्होंने 2018 ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान ग्रैंडस्लैम डेब्यू किया था. इसके बाद पूरी दुनिया को जहां कोरोना वायरस ने लॉकडाउन की तरफ धकेल दिया था. वहीं मार्ता के देश युक्रेन को एक और जंग से गुजरना पड़ा. 2022 में युक्रेन पर रूस ने हमला कर दिया. जिसके चलते पूरे युक्रेन में अफरा-तफरी मच गई थी. जंग के समय मार्ता के पिता ओलेह कोस्त्युक ने देश में ठहरने का फैसला किया. जबकि उनकी माता व कोच तालिना बेइको ने अपनी बेटी को टेनिस सिखाने के लिए इटली का रुख किया. मार्ता की मां तालिना बेइको खुद एक प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी रही हैं और उन्होंने ही मार्ता को बचपन से टेनिस सिखाया.

साल 2023 में मचाया धमाल 


साल 2022 में जब युक्रेन की सेना रूस के साथ जंग में अपने देश को बचाने के लिए लड़ रही थी. उस समय मार्ता अपनी मां के साथ इटली में टेनिस के कोर्ट में अभ्यास कर रहीं थी. जिसका नतीजा साल 2023 में देखने को मिला. इस साल मार्ता ने 2023 एटीएक्स ओपन में जीत दर्ज की. जबकि साल 2023 के पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन में वह तीसरे दौर तक जाने में सफल रहीं थी. फ्रेंच ओपन 2023 के पहले दौर से बाहर हो गईं थी. लेकिन विंबलडन के ग्रास कोर्ट में उन्होंने मारिया सक्कारी की हराकर अपना दमखम साबित कर दिया है. हाल ही में मार्ता ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ सगाई की जानकारी देते हुए तस्वीर भी शेयर की थी लेकिन उसका नाम नहीं बताया था.

 

ये भी पढ़ें :- 

Tilak Varma: दोस्त ने दी टीम इंडिया में सेलेक्शन की खबर, माता-पिता ने सुना तो रो पड़े, अब पोलार्ड से मिली सीख से धूम मचाने की तैयारी
Bas De Leede: 5 विकेट लेकर ठोका शतक और रचा इतिहास, पिता सचिन को वर्ल्ड कप में आउट कर बने प्लेयर ऑफ दी मैच, बहन भी खेलती है क्रिकेट