नंबूरी तिलक वर्मा ने बुधवार देर रात (5 जुलाई) वीडियो कॉल पर अपने माता-पिता नागराजू और गायत्री देवी से भारतीय टीम में अपने चयन की खबर साझा की. तिलक वर्मा ने जब से अपने क्रिकेट सफर की शुरुआत की तभी से यह सपना देखा था और उनका सपना साकार होने के साथ नंबूरी परिवार में भावनाओं का ज्वार उमड़ आया. चयन के घंटों बाद भी तिलक की आवाज में इसका उत्साह देखा जा सकता है. उत्तर क्षेत्र के खिलाफ दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल खेल रहे तिलक ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘कल मेरी मां और पिता वास्तव में रो रहे थे. मैंने उन्हें वीडियो कॉल की और वे काफी भावुक थे. मेरे कोच (सलाम बायश) की भी यही प्रतिक्रिया थी. वह भी काफी भावुक हो गए थे.’
हैदराबाद के 20 साल के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को बुधवार (5 जुलाई) को वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया. तिलक को अपने चयन की खबर अपने बचपन के दोस्त से मिली क्योंकि दक्षिण क्षेत्र के लिए दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में खेलने के कारण उनका फोन बंद था. तिलक ने कहा, ‘मैं दलीप ट्रॉफी खेल रहा था (इसलिए मोबाइल बंद था). बाद में मेरे बचपन के दोस्त ने मुझे फोन किया और कहा कि आपको चुना गया है और तब रात को लगभग आठ बजे मुझे इसके बारे में पता चला.’
पोलार्ड से क्या सीख मिली
तिलक के बचपन के कोच बायश अपने चेले की कामयाबी से काफी खुश थे. उन्होंने कहा, वह इस खेल का काफी अच्छा विद्यार्थी है. वह काफी जल्दी सीखता है और पूरा फोकस क्रिकेट पर रखता है. मैंने उसे सबसे पहले टेनिस गेंद से खेलते देखा था और महसूस हुआ कि उसके पास भारत के लिए खेलने की संभावना है. अब वह समय आ गया है और उम्मीद है कि वह देश के लिए अच्छा करेगा.
ये भी पढ़ें
ENG vs AUS 3rd Test: पहले दिन गिरे 13 विकेट, 4 साल बाद टेस्ट खेल रहे मिचेल मार्श ने शतक से इंग्लैंड को चौंकाया तो मार्क वुड की पेस ने ऑस्ट्रेलिया को बिखेरा
Virat Kohli: वेस्ट इंडीज सीरीज से पहले सामने आई विराट कोहली की पुरानी कमजोरी, भारत को भारी तो नहीं पड़ेगी?
नेदरलैंड्स ने रचा इतिहास, 12 साल बाद खेलेगा वर्ल्ड कप, स्कॉटलैंड को 43 ओवर में रौंदकर कटाया भारत का टिकट