Virat Kohli: वेस्ट इंडीज सीरीज से पहले सामने आई विराट कोहली की पुरानी कमजोरी, भारत को भारी तो नहीं पड़ेगी?

Virat Kohli: वेस्ट इंडीज सीरीज से पहले सामने आई विराट कोहली की पुरानी कमजोरी, भारत को भारी तो नहीं पड़ेगी?

वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में आपस में खेले गए अभ्यास मैच में ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर विराट कोहली (Virat Kohli)  का संघर्ष जारी रहा जबकि यशस्वी जायसवाल ने प्लेइंग इलेवन में चुने जाने का दावा पुख्ता किया. जायसवाल का टेस्ट डेब्यू तो तय है लेकिन अब देखना यह है कि उसका बल्लेबाजी क्रम क्या होता है. वह पारी की शुरुआत करते हैं या तीसरे नंबर पर उतरत हैं. इस क्रम पर चेतेश्वर पुजारा उतरते थे लेकिन पिछले तीन साल से खराब प्रदर्शन के कारण वह टीम से बाहर हैं. भारतीय टीम के 16 खिलाड़ियों के साथ स्थानीय क्लब के क्रिकेटरों ने दो दिवसीय अभ्यास मैच खेला. पहला टेस्ट 12 जुलाई से शुरू हो रहा है.

 

ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदें कोहली को परेशान करती आई हैं और जयदेव उनादकट ने इसका पूरा फायदा उठाया. उनादकट की ऐसी ही गेंद पर वह पहली स्लिप में कैच दे बैठे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कोहली इसी तरह की गेंद पर आउट हुए थे. लंबे समय से ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद उनकी कमजोरी रही है. उन्होंने इस पर काम किया है मगर फिर भी वे बार-बार ऐसी गेंदों पर आउट हो रहे हैं. वर्ल्ड कप 2023 से पहले उन्हें इसमें सुधार करना होगा नहीं तो विरोधी टीमें इसके जरिए फायदा ले सकती हैं.

 

क्या जायसवाल टेस्ट में बनेंगे ओपनर?


करीब 50 से 75 गेंद खेलकर अधिकांश बल्लेबाज रिटायर हो गए. जायसवाल ने 76 गेंद में 54 रन बनाए. ऐसा माना जा रहा था कि जायसवाल कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. रोहित ने इस मैच में 67 रन बनाए. नियमित सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल से ऊपर जायसवाल को भेजने के मायने हैं कि टीम प्रबंधन उससे पारी की शुरुआत करा सकता है.

 

गिल के मिडिल ऑर्डर में जाने की संभावना


गिल असल में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंडर 19 और भारत ए के लिए तीसरे या चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी की है. उस समय द्रविड़ ही जूनियर टीमों के कोच हुआ करते थे. गिल ने 2019 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत ए के लिए पांचवें नंबर पर खेलते हुए 204 रन बनाए थे. डोमिनिका की सूखी पिच पर रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्पिनर हो सकते हैं जबकि तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के साथ नवदीप सैनी, उनादकट या मुकेश कुमार में से किसे चुना जाता है, यह देखना होगा.
 

ये भी पढ़ें

नेदरलैंड्स ने रचा इतिहास, 12 साल बाद खेलेगा वर्ल्ड कप, स्कॉटलैंड को 43 ओवर में रौंदकर कटाया भारत का टिकट
ENG vs AUS 3rd Test: पहले दिन गिरे 13 विकेट, 4 साल बाद टेस्ट खेल रहे मिचेल मार्श ने शतक से इंग्लैंड को चौंकाया तो मार्क वुड की पेस ने ऑस्ट्रेलिया को बिखेरा
Duleep Trophy: साई सुदर्शन और हनुमा विहारी हुए फेल तो मयंक अग्रवाल ने उड़ाया गर्दा, 38वां अर्धशतक ठोक टीम की बचाई लाज