वर्ल्ड नंबर 6 ओंस जेब्यूर ने एलेना रिबाकिना से बदला ले लिया है. विंबलडन 2023 महिला सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जेब्यूर को जीत मिली. जेब्यूर ने मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन को सेंटर कोर्ट पर 6-7 (5-7), 6-4, 6-4 से मात दी. जेब्यूर को पहले सेट में पॉइंट मिला लेकिन रिबाकिना बैकफुट पर नहीं गईं और उन्होंने सेट पर कब्जा कर लिया.
लेकिन दूसरे सेट से जेब्यूर ने अपनी विरोधी को सांस लेने का भी समय नहीं दिया. तीसरे और फाइनल सेट में जेब्यूर ने रिबाकिना का दो बार सेट तोड़ा और फाइनल सेट को जीत मुकाबले पर कब्जा जमा लिया.
जैब्यूर को अब अपना अगला मुकाबला सबालेंका के खिलाफ खेलना है. सबालेंका दूसरी बार विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंची हैं. उन्होंने मेडिसन को मात दी है.
सेमीफाइनल में सबालेंका
सबालेंका को कीज को हराने में कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई. इस खिलाड़ी ने आसानी से कोर्ट 1 में 1 घंटे और 27 मिनट के भीतर 6-2, 6-4 से हरा दिया. बेलारूस की स्टार खिलाड़ी पहले सर्व से ही बेहतरीन फॉर्म में थी. उन्होंने सर्व से 75 प्रतिशत पॉइंट्स हासिल किए. इस दौरान उन्होंने 14 अनफोर्स्ड एरर्स किए. लेकिन 17 स्मैशिंग विनर्स भी हासिल किए.
बता दें कि साल 2021 में सबालेंका ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन उस दौरान कैरोलिना प्लिसकोवा ने हरा दिया था. ऐसे में इस बार वो एक कदम आगे जाकर फाइनल खेलना चाहेंगी. अगर वो फाइनल जीतती है तो ये उनका दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब होगा. इसके अलावा एक और सेमीफाइनल में एलिना स्विटोलिना का मार्केटा वोंद्रोसोवा से टक्कर होगी. स्विटोलिना ने मंगलवार को वर्ल्ड नंबर 1 इगा स्विटेक को मात दी थी.
ये भी पढ़ें:
IND vs WI: 140 किलो के रहकीम कॉर्नवाल स्ट्राइक पर आए तो गिल ने दिखाए डांस स्टेप्स, देखते रह गए कोहली, VIDEO
IND vs WI: आर अश्विन का बड़ा कमाल, इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 700 विकेट, इस मामले में जेम्स एंडरसन से भी निकले आगे