Wimbledon Day 2: सीधे सेटों में जीत दर्ज कर वर्ल्ड नंबर 2 सबालेंका दूसरे राउंड में, टाइटल डिफेंडर रिबाकिना ने अमेरिका की खिलाड़ी को चटाई धूल

Wimbledon Day 2: सीधे सेटों में जीत दर्ज कर वर्ल्ड नंबर 2 सबालेंका दूसरे राउंड में, टाइटल डिफेंडर रिबाकिना ने अमेरिका की खिलाड़ी को चटाई धूल

वर्ल्ड नंबर 2 अरिना सबालेंका ने हंगरी की पन्ना उदवर्डी को सीधे सेटों में मात देकर पहला राउंड जीत लिया है. सबालेंका ने उदवर्डी को 6-3, 6-1 से हराकर विंबलडन 2023 के दूसरे राउंड में जगह बना ली है. जीत के बाद सबालेंका ने कहा कि, ये जीत इस टूर्नामेंट के लिए बेहतरीन जीत है. बेलारूस की स्टार खिलाड़ी पिछले साल ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाई थी. रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद ऐसा हुआ था.

 

 

 

जीत के बाद उन्होंने कहा कि, मैंने इस जगह को काफी ज्यादा मिस किया था. ऐसे में ये जीत मेरे लिए काफी ज्यादा मायने रखती है. बता दें कि सबालेंके ने साल 2023 में अपने 43 मैचों में से 36 मुकाबलों पर कब्जा किया है. ऐसे में इस खिलाड़ी का जीत प्रतिशत 84 प्रतिशत है.  राउंड में 25 साल की इस खिलाड़ी ने सिर्फ 5 पॉइंट्स गंवाए और इसके बाद 20 बेसलाइन जीते.

बेलारूस की खिलाड़ी ने मैच के पहले तीन गेम जीते.  वो 3-0 की लीड पर थीं. इसके बाद दूसरे सेट में उन्होंने 0-1 से वापसी की और 6-1 से सेट पर कब्जा कर लिया. साल 2021 में सबालेंका सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं.

 

एलेना रिबाकिना भी दूसरे दौर में


वर्ल्ड नंबर 3 एलेना रिबाकिना टाइटल डिफेंडर हैं और पहले राउंड के शुरुआत में ही उन्हें कड़ी टक्कर मिली. हालांकि इन सबके बावजूद उन्होंने अमेरिकी की शेल्बी रोजर्स को 4-6, 6-1, 6-2 से हराया और दूसरे राउंड में जगह बनाई.

 

एलेना रिबाकिना ने पहला सेट गंवा दिया था. लेकिन इसके बाद उन्होंने मैच पर एक घंटे और 43 मिनट में कब्जा कर लिया. रिबाकिना दूसरी डिफेंडिंग चैंपियन हैं जिन्होंने पहला सेट गंवाने के बाद महिला सिंगल्स का ओपनिंग राउंड जीता है. इससे पहले 18 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन मार्टिना नवरातिलोवा के साथ ऐसा 1979 और 1991 में हो चुका है.

 

ये भी पढ़ें:

पैसों की कमी से डूब रहा वेस्ट इंडीज क्रिकेट? खिलाड़ी T20 लीग्स से कूट रहे हैं चांदी तो इंटरनेशनल क्रिकेट में क्यों बहाएंगे पसीना

साल भर पहले टीम इंडिया से बाहर हुए क्रिकेटर ने जाहिर किया दर्द, कहा- किनारे किए जाने पर वापसी मुश्किल