विंबलडन में महिला सिंगल्स के मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. हम इगा स्विटेक की बात कर रहे हैं. शीर्ष वरीयता प्राप्त पोलैं की इगा को यूक्रेन की एलीना स्वितोलिना ने हराया. वहीं चौछी वरीय जेसिका पेगुला को भी हार का सामना करना पड़ा. पेगुला को चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोसोवा ने बाहर किया.
बता दें कि यूक्रेन की स्वितोलिना पिछले साल ही मां बनीं थी. ऐसे में इस खिलाड़ी ने स्विटेक को मात देकर विंबलडन के सेमीफाइनल में दूसरी बार एंट्री की है. फ्रेंच टेनिस स्टार गेल मोंफिल्स की पत्नी स्वितोलिना को विंबलडन खेलने के लिए वाइल्ड कार्ड से एंट्री मिली थी. उन्होंने इगा को 7-5, 6-7 (5), 6-2 से हराया.
जीत के बाद स्वितोलिना ने कहा कि, मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है. मेरे लिए इसपर विश्वास करना मुश्किल है. मैं काफी ज्यादा खुश हूं कि मुझे एक बार फिर खलेने का मौका मिला है. मैं लड़ रही थी. मेरे लिए ये आसान नहीं था.
सेमीफाइनल में पहली बार वोंड्रोसोवा
गूसरी तरफ अमेरिका की जेसिका पेगुला का ग्रैंड स्लैम में पहुंचने का सपना फिर टूट गया. वोंड्रोसोवा ने पेगुला को मात दी. 2019 के फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाली मार्केटा ने पेगुला को 6-4, 2-6, 6-4 से पराजित कर पहली बार विंबलडन के सेमीफाइनल में जगह बनाई.
बता दें पेगुला शानदार प्रदर्शन कर रही हैं और अब तक वो चारों ग्रैंड स्लैम के समीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. इसके अलावा पिछले 10 में से पांच टूर्नामेंटों में भी वो क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:
'गेंदबाजों की लाइन नहीं लगी हुई है', बुमराह के बिना खेल रही भारतीय पेस अटैक पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान
IND vs WI: रोहित शर्मा के साथ ओपन करेंगे यशस्वी जायसवाल, नंबर 3 पर खेलेंगे गिल, जानिए भारत की संभावित प्लेइंग 11