Wimbledon 2023 Day 6: वर्ल्ड नंबर 2 एलेना रिबाकिना ने रूस की खिलाड़ी को हराया, पिछले साल की रनरअप ओन्स जेब्युर भी अगले राउंड में

Wimbledon 2023 Day 6: वर्ल्ड नंबर 2 एलेना रिबाकिना ने रूस की खिलाड़ी को हराया, पिछले साल की रनरअप ओन्स जेब्युर भी अगले राउंड में

वर्ल्ड नंबर 6 ओन्स जेब्युर विंबलडन 2023 के महिला सिंगल्स के चौथे राउंड में पहुंच चुकी हैं. उन्होंने कनाडा की बियांका एंड्रीस्कू को 3-6, 6-3, 6-4 से हराया. जेब्युर पिछले साल की रनरअप हैं और उन्हें इस मुकाबले को खत्म करने में सिर्फ 1 घंटे और 48 मिनट लगे.

 

जेब्युर को अगले राउंड में दो बार की विंबलडन चैंपियन पेट्रा क्वितोवा के साथ भिड़ना है जिन्होंने तीसरे राउंड में सर्बिया की नतालिया स्टवानोविक ka 6-3, 7-5 से मात दी. बियांका के खिलाफ अपने पहले सेट में जेब्युर पूरी तरह बैकफुट पर नजर आईं. क्योंकि वो अपनी विरोधी खिलाड़ी का एक भी सर्व नहीं तोड़ पाई. लेकिन दूसरे सेट से उन्होंने पूरा गेम ही बदल डाला.

 

जेब्युर को आखिरी सेट में ब्रेक मिला लेकिन इसके बाद उन्होंने बैक टू बैक दो सेट जीते. इस खिलाड़ी ने 30 विनर्स ठोके जो बियांका ने 17 ज्यादा थे और इसी ने मैच में अंतर पैदा किया. अपने पहले सर्व से ही जेब्युर रंग में लग रही थी. और इसी से उन्होंने अपने 81 प्रतिशत पॉइंट्स जीते.


 

 

 

एरिना सबालेंका भी जीतीं

 

महिला सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर 2 एरिना सबालेंका अपने राउंड ऑफ 32 मैच में रूस की अन्ना ब्लिंकोवा पर हावी रहीं. बेलारूसी स्टार ने कोर्ट 1 पर यह मैच 6-2, 6-3 से जीता. मैच के बाद सबालेंका ने कहा, "यह एक कठिन मैच था. अन्ना ने अविश्वसनीय टेनिस खेला. मैं इस मैच में आकर बहुत खुश हूं, खासकर दूसरे सेट का सातवां गेम वास्तव में मुश्किल था."
 

 

ये भी पढ़ें:

Ashes 2023 : बारिश ने बिगाड़ा तीसरे दिन का खेल, 251 रनों के लक्ष्य में जीत से 224 रन दूर इंग्लैंड तो ऑस्ट्रेलिया को चटकाने होंगे 10 विकेट

TNPL : एक गेंद और 6 रन के रोमांच में रॉयल किंग्स ने मदुरै पैंथर्स को चार रन से मात देकर क्वालीफायर-2 में बनाई जगह