Wimbledon 2023: इगा स्वियाटेक ने हार की कगार से निकलकर कटाया अंतिम-8 का टिकट, एलिना स्वितोलिना, जेसिका पेगुला भी क्वार्टर फाइनल में दाखिल

Wimbledon 2023: इगा स्वियाटेक ने हार की कगार से निकलकर कटाया अंतिम-8 का टिकट, एलिना स्वितोलिना, जेसिका पेगुला भी क्वार्टर फाइनल में दाखिल

Wimbledon 2023 Women's Singles: नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियाटेक (Iga Swiatek) ने कड़े मुकाबले में बेलिंडा बेंचिच को हराकर विंबलडन 2023 में महिला एकल के क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया. दो बार पोलैंड की खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर होने से केवल एक पॉइंट दूर थी मगर फ्रेंच ओपन विजेता खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और जबरदस्त जीत हासिल की. उन्होंने 14वीं वरीयता वाली बेंचिच को 6-7 (4), 7-6 (2), 6-3 से मात दी. पहला सेट टाईब्रेकर में गंवाने के बाद दूसरे सेट में भी स्वियाटेक पिछड़ रही थी. उन्होंने पहली बार विंबलडन के अंतिम-8 में जगह बनाई है.

 

स्वियाटेक ने तीन बार फ्रेंच ओपन और एक बार यूएस ओपन जीता है मगर वह कभी भी विंबलडन क्वार्टर फाइनल तक नहीं पहुंची. साल 2022 में जब वह ऑल इंग्लैंड क्लब में खेलने के लिए आईं तब लगातार 37 मुकाबले जीती हुई थीं मगर तीसरे राउंड में हारकर बाहर हो गई थीं.

 

स्वितोलिना ने अजारेंका को किया बाहर

 

स्वियाटेक की अब अगली टक्कर वाइल्ड कार्डधारी एलिना स्वितोलिना से होगा. यूक्रेन की एलिना ने चौथे राउंड के मुकाबले में दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता विक्टोरिया अजारेंका को 2-6, 6-4, 7-6 (11-9) से मात दी. स्वितोलिना 2019 में विंबलडन सेमीफाइनल खेल चुकी हैं. अक्टूबर 2022 में मां बनने के बाद अप्रैल 2023 से ही उन्होंने टेनिस कोर्ट पर वापसी की है.

 

चौथी वरीयता वाली जेसिका पेगुला और 2019 फ्रेंच ओपन की उपविजेता मार्केटा वोंड्रोसोवा भी क्वार्टर फाइनल में दाखिल हो गईं. वोंड्रोसोवा ने 32वीं वरीयता प्राप्त मैरी बौजकोवा को 2-6, 6-4, 6-3 से हराया. अमेरिका की पेगुला ने लेस्या त्सुरेंको 6-1, 6-3 से मात दी.

 

16 साल की रूसी खिलाड़ी ने रचा इतिहास

 

पहली बार विम्बलडन में खेल रही रूस की 16 साल की मीरा एंड्रीवा ने चौथे दौर में अपनी जगह पक्की की. एंड्रीवा 2019 में कोको गॉफ के बाद विंबलडन में महिलाओं के चौथे दौर में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं. वह इस साल के अपने पहले बड़े टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में तीसरे दौर में पहुंचीं थी. एंड्रीवा ने दूसरे सेट में 4-1 से पिछड़ने के बावजूद 22वीं वरीयता प्राप्त अनास्तासिया पोटापोवा को 6-2, 7-5 से हराया. एंड्रीवा के सामने अब 25वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की खिलाड़ी मेडिसन कीज की चुनौती होगी. 

 

ये भी पढ़ें

Indian Football Team को हराना हुआ टेढ़ी खीर, 2023 में कोई मैच नहीं गंवाया, घर में सितंबर 2019 से अजेय है सुनील छेत्री की सेना
लक्ष्य सेन ने जीता साल का पहला खिताब, ऑल इंग्लैंड चैंपियन को हराकर जीता Canada Open 2023
Wimbledon : जंग के चलते छोड़ा देश, मां के साथ इटली में ली पनाह, अब मारिया को हराकर दुनिया में बनाया नाम, जानें कौन है यूक्रेन की नई टेनिस सनसनी