Canada Open 2023: भारत की युवा सनसनी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने कनाडा ओपन 2023 का खिताब जीत लिया. फाइनल में चीन के ली शी फेंग को हराकर उन्होंने साल 2023 में पहला खिताब अपने नाम किया. लक्ष्य सेन ने 21-18,22-20 से फाइनल में जीत दर्ज की. फाइनल में हारने वाले फेंग ऑल इंग्लैंड चैंपियन है. उनके सामने लक्ष्य ने कमाल का खेल दिखाया और दूसरे गेम में चार गेम पॉइंट बचाए जिससे 16-20 के स्कोर से उबरते हुए 22-20 से जीत हासिल की और टाइटल अपने नाम किया. कनाडा ओपन में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी की जबरदस्त फॉर्म देखने को मिली. उन्होंने खिताबी जीत के सफर में दूसरी, चौथी और पांचवीं वरीयता के खिलाड़ियों को मात दी.
यह भारतीय खिलाड़ी अभी वर्ल्ड रैंकिंग में 19वें नंबर पर है.सीजन की शुरुआत में में सेन फॉर्म में नहीं थे जिससे रैंकिंग में 19वें नंबर पर खिसक गए. 2021 विश्व चैम्पियनशिप में इस 21 साल के खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता था. रैंकिंग में छठे स्थान पर रह चुके सेन ने पिछला फाइनल पिछले साल अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों में खेला था.शी फेंग के सामने लक्ष्य का रिकॉर्ड 4-2 का था जो अब 5-2 का हो गया. मुकाबले के दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने तेजतर्रार खेल दिखाया और जबरदस्त स्मैश लगए. फेंग ने दो बार 390 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से स्मैश जमाए थे लक्ष्य ने 400 से ऊपर की स्पीड से स्मैश मारे.
दूसरी बार जीता वर्ल्ड ट्यूर टाइटल
लक्ष्य ने करियर में दूसरी बार वर्ल्ड ट्यूर टाइटल जीता है. इससे पहले 2022 में उन्होंने लो कीन यू को हराकर इंडिया ओपन जीता था. वह भी कनाडा ओपन की तरह सुपर 500 टूर्नामेंट था. उनके नाम दो सुपर 500 और दो सुपर 100 के खिताब है. दो बार उन्हें सुपर 300 और सुपर 1000 टूर्नामेंट के फाइनल में हार मिली है. अगस्त 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड जीतने के बाद यह सेन की पहली खिताबी कामयाबी है. वे इस साल दूसरे ही भारतीय हैं जिन्होंने एकल स्पर्धा में खिताब जीता है. उनके अलावा मई में एचएस प्रणॉय ने मलेशिया मास्टर्स अपने नाम किया था.
जीत के बाद लक्ष्य ने पीटीआई से कहा, 'ओलिंपिक क्वालिफिकेशन के साल में चीजें उनके हिसाब से नहीं हुईं. इसलिए यह जीत मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाएगी. कुछ मैचों में काफी दम लगाना पड़ा. हालात अलग थे और इसके हिसाब से ढलना अहम था.' वर्ल्ड रैंकिंग में छठे नंबर पर जा चुके सेन पिछले साल अगस्त में नाक की सर्जरी कराने के बाद से फॉर्म हासिल नहीं कर पाए थे. सर्जरी से उबरने में भी उन्हें वक्त लगा था. कनाडा ओपन में जीत से लक्ष्य की रैंकिंग में सुधार होगा.
ये भी पढ़ें
Neeraj Chopra: अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं नीरज चोपड़ा, खुद को बताया मोटा, कहा- जैवलिन और क्रिकेट में है ये खास कनेक्शन
Jeremy Lalrinnunga: जो था ओलिंपिक गोल्ड मेडल लाने का दावेदार वो क्यों हुआ नेशनल कैंप से बाहर, कैसे वेटलिफ्टिंग फेडरेशन को किया नाराज
एशियन गेम्स से पहले भारतीय जूडो में डोपिंग स्कैंडल, 5 खिलाड़ियों पर लग सकता है 4 साल का बैन, जानें अब किसे मिलेगा मौका