चैक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोसोवा (Marketa Vondrousova) ने विंबलडन 2023 जीतकर इतिहास रच दिया. ट्यूनीशिया की ओंस जब्योर को 6-4, 6-4 से हराकर उन्होंने महिला एकल का खिताब जीता. मार्केटा वोंड्रोसोवा 60 साल में विंबलडन जीतने वाली पहली गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बनी. उनसे पहले यहां 1963 में फाइनल में पहुंचने वाली आखिरी गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बिली जीन किंग थी. किंग 15 जुलाई को फाइनल के दौरान मैच देखने के लिए मौजूद थी. वोंड्रोसोवा ने मैच के बाद कहा, ‘मैं वास्तव में नहीं जानती कि अभी क्या हो रहा है. यह शानदार एहसास है. मैं जिस दौर से गुजरी उसे देखते हुए यह वास्तव में शानदार है कि मैं यहां खड़ी हूं और मेरे हाथ में ट्रॉफी है.’
वोंड्रोसोवा दोनों सेट में पिछड़ रही थी लेकिन पहले सेट में उन्होंने लगातार चार अंक बनाकर जीत दर्ज की जबकि दूसरे सेट में अंतिम तीन गेम जीतकर खिताब अपने नाम किया. यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है. वह 2019 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में हार गई थी. वर्तमान टूर्नामेंट से पहले विंबलडन में उनका रिकॉर्ड 1-4 था लेकिन इस बार उन्होंने लगातार सात मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया.
कौन हैं मार्केटा वोंड्रोसोवा
#वोंड्रोसोवा विंबलडन चैंपियन बनने के सफर में पांच वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को मात दी. इसके तहत 12वीं वरीयता वाली वेरोनिका कुडर्मेटोवा, 20वी वरीयता वाली डोना वेकिच, 32वीं वरीयता वाली मेरी बुजकोवा, चौथी वरीयता वाली जेसिका पेगुला और फाइनल में छठी वरीयता वाली ओंस जब्योर को मात दी.
#वोंड्रोसोवा ने ओलिंपिक में मेडल जीत रखा है. 2021 में हुए टोक्यो ओलिंपिक्स में उन्हें सिल्वर मेडल मिला था.
#वोंड्रोसोवा जब चार साल की थी तब उन्होंने टेनिस खेलना शुरू कर दिया. वह पिता डेविड वोंड्रस के साथ खेला करती थी.
#24 साल की वोंड्रोसोवा को टैटू का शौक है. उन्होंने कई टैटू बनवा रखे हैं और इसकी संख्या में अभी इजाफा होना तय है. जब वह 16 साल की थी तब से टैटू करा रही हैं. उन्होंने अपनी कोहनी के पास "no rain no flowers" लिखा रखा है. इसका मतलब है- बारिश नहीं होगी तो फूल नहीं खिलेंगे. उन्होंने ओलिंपिंक रिंग का टैटू भी बनवा रखा है. इसके अलावा गुलाब, हंसता हुआ चेहरा, फूलों के टैटू भी हैं. उनकी टैटू को लेकर कोच के साथ शर्त लगी थी. इसके तहत अगर वह विंबलडन जीतती है तो नया टैटू कराएंगी.
#वोंड्रोसोवा ने 2022 में स्टीपन सिमेक से शादी की थी. दोनों के पास एक बिल्ली है. इसकी देखभाल के चलते सिमेक विंबलडन के मैच देखने नहीं आए थे.
ये भी पढ़ें
Wimbledon : जंग के चलते छोड़ा देश, मां के साथ इटली में ली पनाह, अब मारिया को हराकर दुनिया में बनाया नाम, जानें कौन है यूक्रेन की नई टेनिस सनसनी
Wimbledon Special: क्यों इस्तेमाल होती हैं 55000 टेनिस गेंदें? 11 देश और 4 महाद्वीप करते हैं मैन्युफैक्चर, 20 डिग्री तापमान में रखा जाता है लॉक