Arjun Tendulkar: मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2024 प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम सीजन का आखिरी मुकाबला खेल रही है. रोहित शर्मा को फ्रेंचाइजी ने जब कप्तानी से हटाया था तब हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर फैंस को भरोसा नहीं था. ऐसे में हर कोई ये समझ चुका था कि ये सीजन टीम के लिए बेहद खराब साबित होने वाला है. और अंत में हुआ भी कुछ ऐसा ही. लखनऊ के खिलाफ मुकाबला छोड़ दें तो अब तक मुंबई इंडियंस ने 13 मुकाबले खेले जिसमें टीम को सिर्फ 4 में जीत मिली और 9 मुकाबलों में हार.
लखनऊ के खिलाफ टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव किया. टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर को मौका दिया. अर्जुन तेंदुलकर वही गेंदबाज हैं जिन्हें साल 2023 में मौका मिला था लेकिन साल 2024 में 13 मुकाबलों के बाद जाकर सीजन के आखिरी मैच में मौका मिला.
कैसा रहा है अर्जुन का करियर
अर्जुन तेंदुलकर के आईपीएल करियर की बात करें तो इस गेंदबाज को साल 2021 में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल नीलामी में 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन अर्जुन चोटिल हो गए और इसके चलते उन्होंने पूरा सीजन मिस किया. उनकी जगह फिर टीम में सिमरजीत सिंह को मौका मिला. मुंबई इंडियंस ने इसके बाद साल 2022 नीलामी में भी अर्जुन को अपनी टीम में शामिल किया और वो भी 30 लाख रुपए में. अर्जुन ने इसके बाद साल 2023 में 16 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डेब्यू किया था. अर्जुन ने इस मैच में 2 ओवर डाले थे लेकिन उन्होंने एक भी विकेट नहीं मिला और उन्हें 17 रन पड़े.
लखनऊ के खिलाफ मुकाबला खेलने से पहले अर्जुन ने साल 2023 आईपीएल में गुजरात के खिलाफ आखिरी मैच खेला था. इस मैच में अर्जुन ने 2 ओवर फेंके थे जिसमें उन्हें 9 रन पड़े थे और 1 विकेट मिला था.
ये भी पढ़ें:
बड़ी खबर: गौतम गंभीर बनेंगे टीम इंडिया के अगले कोच! BCCI ने केकेआर के मेंटॉर से साधा संपर्क