56 Dot Ball, PBKS vs GT : 56 डॉट बॉल बनी पंजाब की हार का काल, कप्तान धवन हुए निराश, दे डाला ये बड़ा बयान

56 Dot Ball, PBKS vs GT : 56 डॉट बॉल बनी पंजाब की हार का काल, कप्तान धवन हुए निराश, दे डाला ये बड़ा बयान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में 18वां मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) के बीच खेला गया. जिसमें पंजाब की टीम को उसके घरेलू मोहाली के मैदान में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात ने एक गेंद रहते 6 विकेट से हराया. पंजाब के बल्लेबाजों ने कछुए की चाल की तरह धीमी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. जिसका नतीजा ये रहा कि पंजाब की टीम 8 विकेट पर 153 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद कप्तान शिखर धवन ने बल्लेबाजों पर निराशा व्यक्त की है.

पंजाब ने खेली जमकर डॉट गेंद 


पंजाब के लिए भानुका राजपक्षे ने 26 गेंदों पर 20 रन, जितेश शर्मा ने 25 गेंदों पर 23 रन जबकि सैम करन ने 22 गेंदों पर 22 रन बनाए. पंजाब ने मैच के पावरप्ले के दौरान 20 गेंद डॉट खेली. जबकि 7 से 15 ओवर के बीच 28 डॉट गेंद खेल डाली. इन डॉट गेंदों को ही शिखर धवन ने पंजाब की हार का विलेन बताते हुए बल्लेबाजों पर निशाना साधा और कहा मैं इस बात से सहमत हूं कि हमने स्कोरबोर्ड पर पर्याप्त स्कोर नहीं खड़ा किया था. अगर आप डॉट गेंदे देखेंगे तो 56 गेंद हमारे बल्लेबाज डॉट खेल गए. ऐसा अगर आप करेंगे तो मैच में हारना लगभग तय है.

धवन ने आगे कहा, "जब भी टीम जल्दी विकेट खोती है तो सभी बैकफुट पर चले जाते हैं. हमें इसी जगह पर सुधार करना होगा. गेंदबाजों को खुलकर गेंदबाजी करने के लिए हमें और स्कोर बनाना होगा."

 

ये भी पढ़ें :- 

PBKS vs GT: धोनी के साथ वर्ल्ड कप खेला, पर्पल कैप जीती, गुजरात टाइटंस का नेट बॉलर बना, अब 3 साल बाद IPL में की धमाकेदार वापसी

PBKS vs GT: विकेट के पीछे साहा को ऐसा करता देख फैंस को आई धोनी की याद, हार्दिक पंड्या भी हो गए मजबूर, VIDEO