इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में 18वां मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) के बीच खेला गया. जिसमें पंजाब की टीम को उसके घरेलू मोहाली के मैदान में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात ने एक गेंद रहते 6 विकेट से हराया. पंजाब के बल्लेबाजों ने कछुए की चाल की तरह धीमी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. जिसका नतीजा ये रहा कि पंजाब की टीम 8 विकेट पर 153 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद कप्तान शिखर धवन ने बल्लेबाजों पर निराशा व्यक्त की है.
पंजाब ने खेली जमकर डॉट गेंद
पंजाब के लिए भानुका राजपक्षे ने 26 गेंदों पर 20 रन, जितेश शर्मा ने 25 गेंदों पर 23 रन जबकि सैम करन ने 22 गेंदों पर 22 रन बनाए. पंजाब ने मैच के पावरप्ले के दौरान 20 गेंद डॉट खेली. जबकि 7 से 15 ओवर के बीच 28 डॉट गेंद खेल डाली. इन डॉट गेंदों को ही शिखर धवन ने पंजाब की हार का विलेन बताते हुए बल्लेबाजों पर निशाना साधा और कहा मैं इस बात से सहमत हूं कि हमने स्कोरबोर्ड पर पर्याप्त स्कोर नहीं खड़ा किया था. अगर आप डॉट गेंदे देखेंगे तो 56 गेंद हमारे बल्लेबाज डॉट खेल गए. ऐसा अगर आप करेंगे तो मैच में हारना लगभग तय है.
धवन ने आगे कहा, "जब भी टीम जल्दी विकेट खोती है तो सभी बैकफुट पर चले जाते हैं. हमें इसी जगह पर सुधार करना होगा. गेंदबाजों को खुलकर गेंदबाजी करने के लिए हमें और स्कोर बनाना होगा."
कब होगी लियाम लिविंगस्टोन की वापसी ?
पंजाब के लिए उनकी टीम से इंग्लैंड के धाकड़ बल्ल्लेबाजी ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन इस मैच में खेलते हुए नजर नहीं आए. जिनके बारे में अंत में अपडेट देते हुए धवन ने कहा, "वह 12 अप्रैल को टीम से जुड़ा और प्रैक्टिस के दौरान उसकी मांसपेशियों में थोड़ा खिंचाव आ गया है. अगले तीन से चार दिनों में वह पूरी तरह से फिट हो जाएगा."
ये भी पढ़ें :-