टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने युवा ओपनर शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ पर अपनी भड़ास निकाली है. दोनों को लेकर सहवाग ने एक अहम खुलासा किया है जो उन्हें बुरी लगी थी. सहवाग ने कहा कि, मैं एक विज्ञापन शूट के लिए गया था और वहां पर ये दोनों भी आए थे. इस दौरान 6 घंटे हमने एक दूसरे संग साथ बिताया लेकिन इन दोनों ने एक बार भी मुझसे क्रिकेट को लेकर कोई बात नहीं की या फिर मेरे पास आए. बता दें कि गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए शानदार फॉर्म में हैं. जबकि शॉ दिल्ली कैपिटल्स से खेल रहे हैं.
सहवाग ने कहा कि, शॉ ने मेरे साथ विज्ञापन शूट किया है. उन्होंने उस दौरान एक बार भी मुझसे क्रिकेट को लेकर बात नहीं की. 6 घंटे हम लोग वहां थे. शुभमन गिल भी वही थे, पर मुझसे किसी ने बात नहीं की. अगर आप किसी से बात करना चाहते हो तो आपको आगे आना होगा.
सहवाग ने सुनील गावस्कर से बात की थी
सहवाग ने कहा कि, जब मैं टीम में नया था तब मैं सुनील गावस्कर से बात करना चाहता था. ऐसे में मैंने जॉन राइट से ये बात कही. मुझे नहीं पता था कि सनी भाई मिलेंगे या नहीं. लेकिन आपको यहां मीटिंग करनी होती है. ऐसे में राइट ने साल 2003-04 में एक मीटिंग का आयोजन किया. इस दौरान मैंने कहा कि, मेरे साथ मेरे पार्टनर आकाश चोपड़ा भी आएंगे और फिर हम बल्लेबाजी की बात करेंगे.
पृथ्वी शॉ मुझसे मदद ले सकते थे: शॉ
सहवाग ने आगे कहा कि, इसके बाद वो मेरे पास आए और उन्होंने हमारे साथ डिनर किया. ऐसे में आपको ही मेहनत करनी पड़ती है. सुनील गावस्कर यहां आकाश चोपड़ा या सहवाग से बात करने के लिए मेहनत नहीं करेंगे, आपको रिक्वेस्ट करनी होगी. गावस्कर से बात करने का फायदा सहवाग और चोपड़ा दोनों को हुआ. सहवाग सीरीज के अंत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. जबकि चोपड़ा ने भी क्रीज पर कमाल दिखाया.
सहवाग ने यहां अपना उदाहरण देते हुए कहा कि, अगर शॉ ने उनसे बात की होती तो वो जरूर उनकी मदद करते. क्योंकि टैलेंट को आप एक लेवल तक लेकर जा सकते हो लेकिन इसके बाद उस खिलाड़ी की मानसिक अवस्था उसे आगे लेकर जाती है. शॉ दिल्ली कैपिटल्स से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर से बात कर सकते थे और फिर मेरे पास आ सकते थे.
ये भी पढ़ें:
Eden Gardens की पिच से KKR के कप्तान नीतीश राणा नाराज, क्यूरेटर बोले- कहां लिखा है घरेलू टीम के हिसाब से होनी चाहिए
Prithvi Shaw : 27 दिन और 648 घंटे किया इंतजार, क्या धोनी की मुलाकात से लौटी पृथ्वी शॉ की फॉर्म, 7 दिन पहले बनाया था 'प्लान'