IPL 2023: जयदेव उनादकट बने भारत के एरोन फिंच, इस मामले में हर खिलाड़ी से निकले आगे

IPL 2023: जयदेव उनादकट बने भारत के एरोन फिंच, इस मामले में हर खिलाड़ी से निकले आगे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें एडिशन की शुरुआत हो चुकी है और हर टीम अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसी बीच भारत के स्टार पेसर जयदेव उनादकट ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलने वाले इस गेंदबाज ने ओपनिंग मुकाबले में ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उनादकट आईपीएल की 7वीं टीम के साथ जुड़ चुके हैं. और ऐसे में उन्होंने सबसे ज्यादा टीमों के साथ खेलने का रिकॉर्ड बना दिया है. अब तक युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, इशांत शर्मा और दिनेश कार्तिक सिर्फ 6 टीमों के लिए खेल पाए हैं. लेकिन 7 टीमों के साथ खेलकर उनादकट ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. सबसे ज्यादा फ्रेंचाइजियों के साथ जुड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

 

अनोखे उनादकट

 

उनादकट को अब भारत का एरोन फिंच बताया जा रहा है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया का पूर्व क्पतान टूर्नामेंट में 9 फ्रेंचाइजियों का प्रतिनिधित्व कर चुका है. उनादकट ने साल 2010 में कोलकाता नाइट राइडर्स से आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2013 में वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुडे़. इसके बाद वो साल 2014 और 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा बने. साल 2017 में वो राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स टीम के साथ जुड़े. लेकिन अगले साल 11.5 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल  किया. हालांकि 4 साल बाद फिर वो राजस्थान की टीम में आ गए. साल 2022 नीलामी में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया है.

 

एरोन फिंच- 9 टीम

जयदेव उनादकट- 7 टीम
पार्थिव पटेल- 6 टीम
युवराज सिंह- 6 टीम
इशांत शर्मा- 6 टीम
इरफान पठान- 6 टीम
दिनेश कार्तिक- 6 टीम
रॉबिन उथप्पा- 6 टीम
थिसारा परेरा- 6 टीम
आशीष नेहरा- 5 टीम

 

बता दें कि आशीष नेहरा के अलावा मयंक अग्रवाल और जेसन होल्डर इस साल अपनी 5वीं फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मंयक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे जबकि जेसन होल्डर राजस्थान रॉयल्स के लिए. उनादकट की बात करें तो दिल्ली के खिलाफ इस गेंदबाज ने खराब प्रदर्शन किया. उनादकट ने तीन ओवर डाले और 39 रन खाए.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: कोहली के बगल में बैठ फाफ डुप्लेसी ने की भारी गलती, इवेंट में बैठे लोग भी गए चौंक, कहा- इस साल कप नहीं...

अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले भारत के पहले क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का 88 साल की उम्र में निधन, फैंस के कहने पर जड़ते थे छक्का