WI vs SA : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका ने धमाल किया और वेस्टइंडीज के सामने बारिश के चलते डीएलएस नियम के तहत तीन विकेट से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल का स्थान बुक कर लिया. साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी जहां मेजबान वेस्टइंडीज को बाहर करने और सेमीफाइनल में जाने के बाद जश्न मनाते नजर आए. वहीं एबी डिविलियर्स ने चिंता जताई और हैरानी भरा बयान दे डाला.
एबी डिविलियर्स ने क्या कहा ?
साउथ अफ्रीका के पूर्व मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने टीम के सेमीफाइनल में जाने के बाद एक्स हैंडल पट ट्वीट करते हुए लिखा,
प्रोटियास ने लगातार सात जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में पहुंची. बहुत बढ़िया लड़कों.
हालांकि डिविलियर्स ने टीम की तारीफ़ करने के बाद आगे लिखा,
अभी भी लगता है कि उनका बेस्ट क्रिकेट आना बाकी है. अभी तक पूरी तरह से तैयार नहीं हैं. अपना बेस्ट क्रिकेट खेले बिना सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना अच्छा है.
साउथ अफ्रीका ने ग्रुप-2 में किया टॉप
वहीं साउथ अफ्रीकी टीम की बात करें तो उसने ग्रुप स्टेज में सभी मुकाबले जेते और इसके बाद सुपर-आठ स्टेज में इंग्लैंड व अमेरिका को हराने के बाद जैसे ही वेस्टइंडीज को हराया. साउथ अफ्रीकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना डाली. अब साउथ अफ्रीकी टीम छह अंकों के साथ ग्रुप-2 में टॉप पर है. जबकि इंग्लैंड की टीम ने दूसरे स्थान के साथ क्वालीफाई किया है. जबकि मेजबान वेस्टइंडीज को हार के साथ अपने घर में खेले जाने वाले टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. भारत अगर ऑस्ट्रेलिया को हराकर टॉप करती है तो उसका सेमीफाइनल में इंग्लैंड से सामना हो सकता है. जबकि भारत दूसरे स्थान पर रहता है तो उसका सामना साउथ अफ्रीका से होगा.
ये भी पढ़ें :-