एशिया का बॉस बनाने वाले टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की 17 जून को होगी टक्कर, जानिए कहां टकराएंगी दोनों टीमें

एशिया का बॉस बनाने वाले टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की 17 जून को होगी टक्कर, जानिए कहां टकराएंगी दोनों टीमें

वर्ल्ड कप 2023 और एशिया कप से ठीक पहले भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबले में भिड़ने जा रहे हैं. यह मुकाबला एशियन क्रिकेट काउंसिल वीमेंस इमर्जिंग टीम्स कप में होने जा रहा है. पहली बार यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इसमें अंडर-23 प्लेयर खेल रही हैं. इसमें 20 ओवर के मुकाबले खेले जा रहे हैं. भारत और पाकिस्तान की टीमें 17 जून को ग्रुप ए के मुकाबले में भिड़ने जा रही है. यह टूर्नामेंट हांग कांग में खेला जा रहा है. इसमें आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं.

 

एसीसी वीमेंस इमर्जिंग टीम्स कप में भारत-पाकिस्तान मैच कब होगा?


वीमेंस इमर्जिंग टीम्स कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 17 जून (शनिवार) को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट का 12वां मैच रहेगा जो सुबह 11 बजे से खेला जाएगा. मैच मॉन्ग कॉक के मिशन रोड़ ग्राउंड में खेला जाएगा.

 

एसीसी वीमेंस इमर्जिंग टीम्स कप में कौन-कौनसी टीमें खेल रहीं?


भारत और पाकिस्तान के अलावा इस टूर्नामेंट में नेपाल, हांग कांग, बांग्लादेश, श्रीलंका, यूएई और मलेशिया की महिला टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें से पाकिस्तान, नेपाल और हांग कांग पूल ए में भारतीय टीम के साथ हैं.

 

भारत ने एसीसी वीमेंस इमर्जिंग टीम्स कप में अभी तक कितने मैच खेले?


भारत ने इस टूर्नामेंट में अभी तक एक मैच खेला. इसमें उसने हांग कांग को एकतरफा अंदाज में नौ विकेट से हराया. श्रेयंका पाटिल के दो रन पर पांच विकेट के बूते उसने हांग कांग को 34 रन पर समेट दिया. फिर 5.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

 

भारत को एसीसी वीमेंस इमर्जिंग टीम्स कप में अभी किस-किससे खेलना है?


भारतीय टीम को अब 15 जून को नेपाल से खेलना है. यह मैच भी सुबह 11 बजे से शुरू होगा. इसके बाद 17 जून को पाकिस्तान से टक्कर होगी. टीम इंडिया अगर टॉप-2 में रहती है तब सेमीफाइनल में जाएगी. सेमीफाइनल मैच 19 जून को होंगे और दो दिन बाद 21 जून को फाइनल है.

 

एसीसी वीमेंस इमर्जिंग टीम्स कप के लिए टीम इंडिया में कौनसे खिलाड़ी हैं?


श्वेता सहरावत (कप्तान), सौम्या तिवारी (उपकप्तान), कनिका अहूजा, बी अनुषा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), पार्श्वी चोपड़ा, काश्वी गौतम, तृषा गोंगाडी, ममता मदिवाला (विकेटकीपर), मुस्कान मलिक, श्रेयंका पाटिल, टिटास साधु, सोप्पाढांडी यशश्री.

 

एसीसी वीमेंस इमर्जिंग टीम्स कप के लिए पाकिस्तान टीम में कौनसे खिलाड़ी हैं?


फातिमा सना (कप्तान), नजीहा अल्वी, युसरा अमीर, लुब्ना बेहरम, ऐमान फातिमा, गुल फिरोजा, गुलरुख फिरोजा, तुबा हसन, अनुशा नासिर, नतालिया परवेज, सैयदा अरूब शाह, सदफ शमस, उम्म-ए-हानी, शवाल जुल्फिकार.
 

ये भी पढ़ें

लॉर्ड्स नहीं बल्कि ब्रायन लारा इस मैदान पर करवाना चाहते हैं WTC का अगला फाइनल, कहा- 'मौसम माहौल बना देगा'
टीम इंडिया की मैच फीस कटने से खुश नहीं माइकल वॉन, कहा- इससे काम नहीं चलेगा, इनको तो...
संजू सैमसन को क्यों किया जाता है इतना ज्यादा पसंद, सामने आई बड़ी वजह, करोड़ों रुपए...