अफगानिस्‍तान ने T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच रचा इतिहास, रोमांचक मैच जीत बांग्‍लादेश और ऑस्‍ट्रेलिया दोनों को किया बाहर

अफगानिस्‍तान ने  T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच रचा इतिहास, रोमांचक मैच जीत बांग्‍लादेश और ऑस्‍ट्रेलिया दोनों को किया बाहर
अफगानिस्‍तान ने बांग्‍लादेश को हराया

Highlights:

अफगानिस्‍तान टी20 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा

आखिरी सुपर 8 मैच में बांग्‍लादेश को हराया

अफगानिस्‍तान ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है. अफगानिस्‍तान ने आखिरी सुपर 8 मैच में बांग्‍लादेश पर हराकर ऑस्‍ट्रेलिया को भी वर्ल्‍ड कप से बाहर कर दिया. राशिद खान की टीम ने 8  रन से बांग्‍लादेश को हराया. वर्ल्‍ड कप के इतिहास में पहली बार अफगान टीम सेमीफाइनल में पहुंची है. बारिश बाधित मुकाबले में बांग्‍लादेश  को 114 रन का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में बांग्‍लादेश की टीम 17.5 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई. अफगानिस्‍तान की ऐतिहासिक जीत के हीरो नवीन उल हक रहे थे, मगर  3.5 ओवर में 26 रन देकर चार अहम विकेट लेकर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया.


लक्ष्‍य हासिल करने उतरी बांग्‍लादेश की टीम एक ही ओवर में नवीन उल हक के दिए दो झटकों से हिल गई थी. तंजिद हसन को फारूकी ने खाता भी खेलने नहीं दिया और पवेलियन भेज दिया. इसके बाद सलामी बल्‍लेबाज लिटन दास का साथ देने के लिए क्रीज पर कप्‍तान नजमुल हुसैन शांतो आए, मगर तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर नवीन उल हक ने उन्‍हें पांच रन पर आउट दिया. अगली गेंद पर शाकिब अल हसन भी जीरो पर आउट हो गए. बांग्‍लादेश ने एक समय 23 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. लिटन दास क्रीज पर टिके हुए थे और वो अकेले ही संघर्ष करते रहे. सौम्‍य सरकार 10 रन और तौहिद 14 रन ही बना सके. दूसरे छोर पर उन्‍हें कोई मजबूत साथ नहीं मिला और बांग्‍लादेश ने मैच गंवा दिया. दास 54 रन पर नाबाद रहे.

 

अफगानिस्‍तान की पारी 


इससे पहले अफगानिस्‍तान ने 20 ओवर में पांच विकेटपर 115 रन बनाए. ओपनिंग जोड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच 59 रन की पार्टनरशिप हुई. जारदान 10.4 ओवर में 18 रन बनाकर आउट हुए. एक छोर पर गुरबाज टिके रहे, मगर दूसरे छोर पर उन्‍हें कोई मजबूत साथ नहीं मिला. उमरजई 12 गेंदों 10 रन बनाकर आउट हो गए.  इसके बाद गुरबाज भी 43 रन बनाकर आउट हो गए. 16.1 ओवर में अफगानिस्‍तान ने 88 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. गुरबाज के आउट होते ही 17वें ओवर की चौथी गेंद पर गुलबदीन भी चार रन पर आउट हो गए. नबी भी पांच गेंदों पर महज एक रन बना पाए. कप्‍तान राशिद खान ने 10 गेंदों पर तीन छक्‍कों के दम पर नॉटआउट 19 रन बनाए. जिस वजह से अफगान टीम किसी तरह बांग्‍लादेश  को 116 रन का टारगेट दे पाई, मगर गेंदबाजों के दम पर अफगानिस्‍तान ने अपना स्‍कोर डिफेंड कर लिया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS: रोहित शर्मा के तूफान नहीं इन दो खिलाड़ियों ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पक्‍की की टीम इंडिया की जीत, सचिन तेंदुलकर ने बताया क‍ैसे?

IND vs AUS : टीम इंडिया बिना सेमीफाइनल खेले कैसे टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बनाएगी जगह, ऑस्ट्रेलिया पर जीत से ये क्या हुआ ?

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ भारत शान से सेमीफाइनल में, रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, अब अफगानिस्तान जीता तो कंगारू बाहर