Rashid Khan fastest 150 T20I wickets: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 राउंड का आखिरी मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच में जीत हासिल कर अफगानिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन ही बनाए थे. लेकिन अच्छी गेंदबाजी के दमपर उन्होंने इस मैच में 8 रन से बाजी मारी. टीम के कप्तान राशिद खान ने भी इस अहम मुकाबले में चार ओवर के दौरान केवल 23 रन देकर चार विकेट हासिल किए. इस प्रदर्शन के बाद वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
राशिद ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम करो या मरो वाले हालात में थी. बल्लेबाजों ने पहली पारी में सिर्फ 115 रन बनाए थे. लेकिन टीम के कप्तान ने गेंदबाजी में मोर्चा संभाला. अपनी रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी से उन्होंने टीम को जीत दिलाई. बांग्लादेश के खिलाफ राशिद खान ने चार ओवर के दौरान केवल 23 रन देकर चार विकेट हासिल किए. इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. राशिद खान ने टी20 इंटरनेशनल करियर के 92वें मुकाबले में 150 विकेट का आंकड़ा पार किया. इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राशिद से पहले साउदी ने 118 मैचों में 150 विकेट हासिल किए थे.
ये भी पढ़ें: