आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में अफगानिस्तान की टीम ने बड़ा करिश्मा कर डाला. अफगानिस्तान की टीम ने साल 2015 में पहली बार वर्ल्ड कप खेला और उसके आठ साल बाद पहली बार इंग्लैंड को वनडे क्रिकेट में धूल चटाई. ये वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम की दूसरी जीत है. इससे पहले साल 2015 में अफगानिस्तान की टीम ने स्कॉटलैंड को हराया था. इस तरह अफगानिस्तान की इंग्लैंड पर ऐतिहासिक 69 रनों की जीत से जहां दिल्ली में मौजूद अफगानी के साथ भारतीय फैंस ख़ुशी से झूमते नजर आए. वहीं मैच के दौरान एक नन्हा फैन रोने लगा. जिसे मुजीब उर्र रहमान ने अपने गले से लगा लिया. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
अफगानी जीत पर रोया ये नन्हा फैन
दरअसल, अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर्र रहमान और राशिद खान ने मिलकर इंग्लैंड को धूल चटा डाली. इन दोनों ने मैच में तीन-तीन यानि कुल 6 विकेट चटकाए. इस तरह जैसे ही अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 215 रनों पर समेटा. उसके बाद मैदान में जश्न का माहौल था. इसी बीच बाउंड्री रोप के पास खड़ा एक नन्हा फैन जैसे ही मुजीब से मिला. वह खुद को रोक नहीं सका. उसकी आखों से आंसू आ गए और मुजीब ने उसे गले से तब तक लगाए रखा, जब तक वह शांत नहीं हुआ. यही प्यार भरा वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो चला है.
ये भी पढ़ें :-