बड़ी खबर : अफगानिस्तान के ऑस्ट्रेलिया को हराते ही मैदान में आया जोरदार भूकंप, 6.2 तीव्रता के झटकों से मची अफरातफरी

बड़ी खबर : अफगानिस्तान के ऑस्ट्रेलिया को हराते ही मैदान में आया जोरदार भूकंप, 6.2 तीव्रता के झटकों से मची अफरातफरी
अफगानिस्‍तान की बड़ी जीत

Story Highlights:

AFG vs AUS: अफगानिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया को 21 रन से हराया

AFG vs AUS: मैच की आखिरी गेंद के तुरंत बाद आया भूकंप

अफगानिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया को टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर 8 मुकाबले में हराकर तहलका मचा दिया है. अफगानिस्‍तान के गेंदबाजों ने ऑस्‍ट्रेलिया की बैटिंग लाइन अप को हिला के रख दिया और जबदरस्‍त जीत हासिल की. अफगानिस्‍तान ने जैसे ही एडम जैम्‍पा का शिकार किया, पूरी टीम जश्‍न में झूम उठी. जैम्‍पा के रूप में ऑस्‍ट्रेलिया को आखिरी झटका लगा. वो 19.2 ओवर में आउट हुए. जैसे ही उनका विकेट गिरा, पूरा स्‍टेडियम भूकंप से थर्रा गया. 6.2 तीव्रता के झटकों से स्‍टेडियम में अफरातफरी मच गई. सभी को विंडो से दूर खड़े रहने के लिए कहा गया.

रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया पर अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत की आखिरी गेंद के कुछ ही पल बाद त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन से 97 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके सेंट विंसेंट और उत्तर-पूर्वी गयाना में भी लंबे समय तक महसूस किए गए. पूर्व भारतीय क्रिकेटर उन्‍मुक्‍त चंद ने भी सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया कि अफगानिस्‍तान के ऑस्‍ट्रेलिया को हराते ही त्रिनिदाद और उनके नजदीकी कैरेबियन आइसलैंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए. 

 

 

ये भी पढ़ें-

Ajinkya Rahane Nickname: अजिंक्य रहाणे क्यों थे टीम के लिए अशुभ कि महान शेन वॉर्न को देना पड़ा था निकनेम?

वर्ल्‍ड कप में इन चार चैंपियंस ने अफगानिस्‍तान के आगे मानी हार, पिछले 8 महीने में राशिद खान की टीम ने सबको रौंदा

AUS vs AFG, T20 World Cup 2024: गुलबदीन के 4 विकेट के दम पर अफगानिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया को चटाई धूल, सेमीफाइनल की ठोकी मजबूत दावेदारी