वर्ल्ड कप में इन स्टार बल्लेबाजों के प्रदर्शन ने बढ़ाई टीमों की चिंता, 2 मैच में अब तक रहे फ्लॉप, बाबर का नाम भी शामिल

वर्ल्ड कप में इन स्टार बल्लेबाजों के प्रदर्शन ने बढ़ाई टीमों की चिंता, 2 मैच में अब तक रहे फ्लॉप, बाबर का नाम भी शामिल
कई स्टार बल्लेबाज रहे हैं अब तक फेल

Story Highlights:

वर्ल्ड कप 2023 में काफी रन बन रहे हैंलेकिन कई स्टार खिलाड़ी अब तक फ्लॉप रहे हैंइसमें एक नाम पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का भी है

वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है और अब तक कुल 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं. सभी टीमों ने अपने अपने मुकाबले खेल लिए हैं. पॉइंट्स टेबल में जहां सबसे ऊपर साउथ अफ्रीका की टीम है वहीं आखिरी नंबर पर अफगानिस्तान की टीम है. हर टीम का अपना अपना स्टार खिलाड़ी है जिससे टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. लेकिन कुछ टीमों के स्टार खिलाड़ी अब तक इस वर्ल्ड कप में खास नहीं कर पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका के अलावा और भी टीमों खिलाड़ी हैं लेकिन बाबर आजम का नाम शामिल नहीं है.

मैक्सवेल और मार्श फ्लॉप

 

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल से कंगारुओं को काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन ये दोनों बल्लेबाज अब तक पूरी तरह फेल रहे हैं. मिचेल मार्श ने दो मुकाबलों में 0 और 7 रन बनाए हैं. जबकि मैक्सवेल ने 15 और 3 रन. इसी का नतीजा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई है. इसके बाद लिस्ट में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का नाम आता है. बल्लेबाजी में शाकिब पूरी तरह फेल रहे हैं. शाकिब ने सिर्फ 14 और 1 रन बनाए हैं. बांग्लादेश की टीम को एक में जीत और एक में हार मिली है.

 

बाबर ने बढ़ाई पाकिस्तान की टेंशन

 

पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान ने अपने दोनों मुकाबले जीत लिए हैं. लेकिन टीम के कप्तान बाबर आजम पूरी तरह फेल रहे हैं. बाबर ने अब तक दो मुकाबलों में 5 और 10 रन बनाए हैं. इसके अलावा टीम के बल्लेबाज इमाम उल हक भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं. इमाम ने सिर्फ 15 और 12 रन बनाए हैं.

 

इसके अलावा श्रीलंका के कुशल परेरा और धनंजय डी सिल्वा के बल्लों से भी रन नहीं निकल पा रहे हैं. परेरा ने 7 और 0 रन जबकि डी सिल्वा ने 11 और 25 रन बनाए. वहीं अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं. जबकि नीदरलैंड्स की तरफ से मैक्स ओ डाउद और स्कॉट एडवर्ड्स भी रनों के मामले में फिलहाल सबसे नीचे हैं.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान की मैदानी जंग यहां देख सकते हैं बिल्कुल फ्री, जानिए क्या करना होगा

स्टोइनिस के रन आउट विवाद पर ऑस्ट्रेलिया को चाहिए जवाब, लाबुशेन बोले- 'अंपायरों को कुछ पता नहीं चल रहा था'