इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जारी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने महफ़िल अपने नाम कर रखी है. रहाणे ने सीएसके के लिए दमदार पारियां खेली और उन्हें इसका बड़ा इनाम भी मिला है. भारत को अपनी कप्तानी में 2021 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताने वाले रहाणे की फिर से टेस्ट टीम इंडिया में वापसी हुई और WTC फाइनल के लिए उनका चयन हुआ है. जिस पर रहाणे को समय-समय पर कोचिंग देने वाले और वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे ने बड़ा बयान दे डाला है.
टी20 से ही रहाणे ने किया था आगाज
अजिंक्य रहाणे ने अभी तक चेन्नई के लिए दमदार बल्लेबाजी की है और प्रॉपर क्रिकेटिंग शॉट्स खेलकर तेजी से रन बटोरे है. जिस पर आमरे ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि रहाणे की बल्लेबाजी के प्रति लोगों का नजरिया गलत है. जबकि लोगों को ये ध्यान में रखना चाहिए कि रहाणे ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच से साल 2011 में डेब्यू किया था.
रहाणे ने वापसी से सबको चौंका दिया
आमरे ने आगे कहा, "रहाणे को जब टेस्ट टीम इंडिया से बाहर किया गया था. उस समय किसी ने नहीं सोचा था कि रहाणे की वापसी हो सकेगी. लेकिन उसने रणजी ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन किया और दोहरा शतक भी जमाया. इसके बाद आईपीएल में जिस तरह से वह गेंद को हिट कर रहे हैं. उससे लोग काफी हैरान हैं."
ये भी पढ़ें :-